Skip to main content

राजस्थान के जैन तीर्थ - 2

1. नाकोड़ा पार्श्वनाथ-

बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे से 12 किमी दूर प्राचीन स्थापत्य एवं शिल्पकला कृतियों के बेजोड़ नमूनों से परिपूर्ण विख्यात जैन तीर्थ श्रीनाकोड़ा पार्श्वनाथ है। तीर्थ के अधिष्ठापक देव भैरुजी के अद्भुत चमत्कारों व मनोवांछित फल देने की मान्यता से देश से हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री यहाँ प्रतिदिन आते है। नाकोड़ा तीर्थ स्थल की स्थापना विक्रम संवत 3 में होने की मान्यता है, कुछ प्राचीन गीतों व चारण,भाटों की जनश्रुति के अनुसार वीरमदेव व नाकोरसेन बंधुओ द्वारा क्रमशः वीरमपुर एवं नाकार नगर की स्थापना की गई । कालांतर में नाकोर नगर का नाम नाकोड़ा हुआ । इस तीर्थ मे भगवान पार्श्वनाथ मंदिर का विशाल शिखर है तथा इसमें दो छोटे शिखर हैं। मंदिर में मूल गंभारा, गूढ़ मंडप, सभा मंडप, नवचौकी, श्रृंगार चौकी और झरोखे बने हुए हैं, उन्हें संगमरमर की बारीक शिल्प कृतियों से सजाया गया है। मंदिर में तीर्थोंद्धारक खतरगच्छ आचार्य कीर्तिरत्न सुरिजी की पीत पाषाण की प्रतिमा स्थापित है, जिस पर संवत 1356 का शिलालेख लगा है। इस जैन मंदिर के चारों ओर का वातावरण काफी सुंदर है। यहाँ प्रत्येक वर्ष दिसम्बर/जनवरी को पार्श्वनाथ का जन्म उत्सव मनाने के लिए मेला लगता है। यहाँ भगवान पार्श्वनाथ के अलावा दो मंदिर शांतिनाथ तथा आदिनाथ के भी हैं।

2. लाडनूं-

नागौर जिले में स्थित लाडनूं कस्बे का जैन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है । यहाँ एक ओर दिगम्बर जैन धर्म का प्राचीन 'बड़ा मंदिर' स्थित है वहीं दूसरी ओर तेरापंथ के आचार्य तुलसी द्वारा विश्व शांति के उद्देश्यों के लिए स्थापित 'जैन विश्व भारती' संस्थान कार्यरत है। यहाँ स्थित दिगम्बर जैन धर्म का प्राचीन 'बड़ा मंदिर' में जैन तीर्थंकरों की प्राचीन दुर्लभ प्रतिमाएँ एवं कलात्मक स्तंभ स्थापित है । मुख्य वैदि पर 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है। इस मूर्ति के समक्ष संगमरमर के दो स्तम्भों से बनाया गया एक तोरण द्वार है जिस पर सरस्वती की प्रतिमाएँ उत्कीर्ण हैं। इस द्वार के शिलालेख से ज्ञात होता है कि इसका स्थापना काल संवत 1136 है अर्थात यह मंदिर लगभग 1000 वर्ष प्राचीन है। द्वितीय वैदिका पर संवत 1209 में स्थापित तीर्थंकर अजीतनाथ की मूर्ति विराजित है । इसके सम्मुख भी एक कलात्मक तोरण द्वार है । यहाँ एक आर्ट गैलेरी भी है जिसमें कई प्राचीन कलात्मक मूर्तियों का संग्रह है ।लाडनूं आचार्य तुलसी का जन्म स्थली भी है । सन् 1971 में आचार्य तुलसी द्वारा स्थापित जैन विश्व भारती को सन् 1991 में डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिला । यह संस्थान जैन धर्म विशेषकर आचार्य तुलसी द्वारा दिए गए 'अणुव्रत दर्शन' संबंधी कई पाठ्यक्रम संचालित करता है।

3. चाँदखेड़ी-

झालावाड़ जिले के निकट खानपुर कस्बे में चाँदखेड़ी नाम की प्राचीन जैन मंदिर है। यह जैन मंदिर भूगर्भ में स्थित है एवं इसमें अनेक विशाल जैन प्रतिमाएँ हैं जिन्हें खुदाई में निकला माना जाता है।

4. उन्हेल नागेश्वर तीर्थ-

यह स्थान राज्य के झालावाड़ जिले में राजस्थान- मध्यप्रदेश सीमा पर रतलाम से 12 किमी दूरी पर स्थित है। यहां श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की लगभग ग्यारह सौ वर्ष पुरानी प्रतिमा स्थापित है। अत्यंत आकर्षक इस मंदिर में विराजित श्री पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा 14 फुट ऊंची है। कार्योत्सर्ग अवस्था में इतनी ऊंची प्रतिमा अन्यत्र कम देखने को मिलती है। इनके दोनों और सफेद संगमरमर की साढ़े चार फुट ऊंची श्री शांतिनाथ जी और श्री महावीर स्वामी की प्रतिमाएं हैं। श्री पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा इतनी तेजस्वी है, ऐसा प्रतीत होता है कि रत्नों से बनायी गई है।

5. जैसलमेर के जैन मंदिर-

यह माना जाता है कि महाराणा जैसलजी रावल ने विक्रम संवत् 1156 में जब यह शहर बसाया, तो उस समय यहां कई मूर्तिपूजक जैन परिवार रहते थे। उसी समय यहां पर सुंदर मंदिर बनवाये गएँ। यहां के मंदिर ही नहीं, मकान भी कलात्मक ढंग से बने हैं। मंदिर तथा पटवाओं की हवेलियां देखने के लिए विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। यहां पर कुल 8 जैन मंदिर हैं, जिसमें हजारों की संख्या में जिन प्रतिमाएं हैं। यहां के मंदिर पीले पत्थर के हैं। यहां के प्राचीन ग्रंथ संग्रहालय देश-विदेशों में मशहूर हैं। यहाँ तामपत्र तथा कागज पर लिखित हस्तलिखित ग्रंथों का प्रचुर संग्रह है। ज्ञान भंडार में स्फटीक की मूर्तियां, सोने-चांदी जड़े हुए चित्र रखे हुए हैं। सभी मंदिरों की शिल्पकला इतनी सुंदर है कि वे कला के बेजोड़ नमूने माने जाते हैं। तोरण, नर्तकियां, स्तंभों की नक्काशी दर्शनीय है।

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...