1. अवैध एवं हथकढ़ मदिरा के
कारोबार से जुड़े परिवारों के पुनर्वास हेतु
उस महत्वकांक्षी योजना का नाम क्या है, जिसे सर्वप्रथम प्रायोगिक तौर पर जोधपुर जिले में लागू किया गया, लेकिन अब इस योजना को राजस्व के समस्त
जिलों में चलाया जा रहा है?
उत्तर - नवजीवन योजना
2. राज्य में पहली बार पंचायत
समिति स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत कौनसा नया पद सृजित
किया गया है?
उत्तर - सामाजिक सुरक्षा
अधिकारी
3. जनसाधारण की समस्याओं और
शिकायतों का पारदर्शिता एवं जबावदेही के साथ निस्तारण के लिए राज्य के सभी 244 उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों
में "ई-सुगम" प्रणाली किस दिनांक तक
अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करने का निर्णय सरकार द्वारा किया गया है?
उत्तर - 1 अप्रैल, 2011 तक
4. सवाई जयसिंह ने किस सन् में
जयपुर नगर की स्थापना की थी जिसके वास्तुकार पं.विद्याधर भट्टाचार्य थे?
उत्तर - 1727 ई. में
5. मिर्जा राजा जयसिंह ने
शिवाजी को औरंगजेब के दरबार में आने के लिए राजी किया तथा शिवाजी के साथ 11 जून, 1665 को एक संधि की थी, इस संधि को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर - पुरन्दर संधि
6. जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना
पहली बार 1931 में किसकी अध्यक्षता में हुई थी जिसे 1936-37 में जमनालाल बजाज की
अध्यक्षता में पुनः संगठित किया गया?
उत्तर - कर्पूरचन्द पाटनी
7. विजयसिंह पथिक के नेतृत्व
में हुआ बिजोलिया का किसान आंदोलन किस रियासत द्वारा लगाए गए करों
के विरोध में हुआ था?
उत्तर - मेवाड़
8. डूंगरपुर व बांसवाड़ा के
भीलों का आंदोलन गुरू गोविंदगिरि के नेतृत्व में हआ था। इसे किस नाम से जाना जाता
है?
उत्तर - भगत आंदोलन
9. कालबेलिया स्त्री पुरुष द्वारा युगल रूप में किए जाने वाले प्रेम कथा पर
आधारित नृत्य का नाम क्या है?
उत्तर - शंकरिया नृत्य
10. अलवर में हरिजनों के उत्थान
तथा स्वाधीनता के लिए जन जागरण करने का सर्वाधिक श्रेय किसे दिया जाता है?
उत्तर - पं. हरिनारायण शर्मा
को
11. मराठी हस्तक्षेप से राजपूत
राज्यों बचाने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह की पहल पर राजपूत राजाओं के 17 जुलाई, 1734 को आयोजित हुरड़ा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर - उदयपुर के महाराणा जगतसिंह ने
उत्तर - उदयपुर के महाराणा जगतसिंह ने
12. जाट परिवार में जन्मे लोक
संत धन्ना जी किस संत के शिष्य थे?
उत्तर - रामानंद के
13. मसूरिया साड़ी के निर्माण के
लिए प्रसिद्ध जिले कौनसे है?
उत्तर - कोटा व बारां
14. भील लोगों
द्वारा सिर पर बाँधा जाने वाला वस्त्र है?
उत्तर - पोतिया
15. किस किले को उदयपुर का मुकुट
मणि भी कहते हैं?
उत्तर - सज्जनगढ़ को
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार