राजस्थान की योजनाएँ- मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोष योजना - Mukhya Mantri BPL Jeevan Raksha Kosh Yojana
बी.पी.एल. परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के आदेश दिनांक 29 जनवरी 2009 द्वारा "मुख्यमंत्री बी.पी.एल. जीवन रक्षा कोष" योजना लागू की गई।
इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों सहित निम्नलिखित को शामिल किया गया है-
- एचआईवी पीड़ित
- वृद्धावस्था पेंशनर
- विधवा
- विकलांग
- सहरिया कार्डधारी
- आस्था कार्डधारी
- अंत्योदय अन्न योजना एवं अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थी
इस योजना के आउटडोर एवं इनडोर रोगियों को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध चिकित्सालयों, जिला/सैटेलाइट अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर में रोग के निदान एवं उपचार की समस्त सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में खर्च की कोई सीमा नहीं रखी गई है।
इस योजना में समस्त बीपीएल परिवारों के रोगी निशुल्क उपचार के पात्र होते हैं। इस योजना में लाभ पाने के लिए रोगी को सभी स्तर के चिकित्सा संस्थानों में बी.पी.एल. कार्ड अथवा नरेगा कार्ड प्रस्तुत करना होता है।
उक्त प्रमाण पत्र भर्ती होने के समय उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में ऑनलाईन बी.पी.एल. सूची से मिलान कर तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा 24 घण्टे में रोगी के सहायक को प्रमाण पत्र अथवा अन्य पहचान पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया जाता है।
इसमें सामान्य रोगों से ग्रस्त रोगियों का उपचार अथवा निदान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाता है लेकिन गंभीर बीमारियों का उपचार जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में संबद्ध चिकित्सालयों में किया जाता है।
यदि इन अस्पतालों में उपचार एवं निदान की सुविधा नहीं होने पर रोगी को एम्स, नई दिल्ली अथवा स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चण्डीगढ़ भेजा जा सकता है।
निशुल्क चिकित्सा के लिए राज्य सरकार द्वारा पुनर्भरण के आधार पर मेडिकल रिलीफ समितियां औषधियाँ अपने स्तर पर क्रय करती है तथा आवश्यकता होने पर कृत्रिम अंग तथा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस योजना में 1 जनवरी 2009 से 31 दिसंबर 2010 तक कुल 56.80 लाख रोगियों को 54.69 करोड़ रुपए के व्यय से निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।
इस योजना की समस्त जानकारी, सूची व लेखा जोखा राज्य सरकार द्वारा एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस सॉफ्टवेयर का लिंक निम्न हैं -
http://cmbpljrk.raj.nic.in/
http://cmbpljrk.raj.nic.in/
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार