राज्य सरकार द्वारा अनुप्रति योजना जनवरी, 2005 से शुरू की गई। इस योजनान्तर्गत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले अभ्यार्थियों को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.00 लाख रुपए से कम हो एवं आयकर नहीं देते हों, के अजा एवं अजजा के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि 1.00 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया। उक्त योजना का अप्रैल, 2005 से विस्तार कर राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले केवल अनुसूचित जाति के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि रुपए 45,000 देने का भी प्रावधान किया गया।
राज्य सरकार ने 2010 में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अनुप्रति योजना के संशोधित नियम जारी कर आरपीएससी, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (सीधी भर्ती) परीक्षा के विभिन्न स्तर पर सफल होने वाले केवल अजा के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि रुपए 50,000 देने का भी प्रावधान किया गया।
इस योजनान्तर्गत विभिन्न स्तर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण-
1. अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण (अजा एवं अजजा के अभ्यर्थियों के लिए)-
(i) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 65,000 रुपए
(ii) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30,000 रुपए
(iii) अंतिम रूप से चयन होने पर 5,000 रुपए
योग - 1,00,000 रुपए
2. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्साहन राशि का विवरण (अजा के अभ्यर्थियों के लिए)-
(i) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25,000 रुपए
(ii) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 30,000 रुपए
(iii) अंतिम रूप से चयन होने पर 5,000 रुपए
योग - 50,000 रुपए
अनुप्रति योजना (विस्तार)
वर्ष 2008-09 के बजट में अनुप्रति योजना का विस्तार किया गया। योजनान्तर्गत अजा एवं अजजा वर्ग के अभ्यार्थियों को IITs, IIMs एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल कॉलेजों इत्यादि शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रेरित करने हेतु भी प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस हेतु 'संशोधित अनुप्रति योजना संचालन नियम, 2008' बनाए गए। नियमानुसार अभ्यार्थियों को संस्थान में प्रवेश के पश्चात् निम्न प्रकार से प्रोत्साहन राशि देय होगी-
1. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)
> प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्थान में प्रवेश लेने पर देय अनुदान की राशि 50,000 रुपए
kya anuparti yojna unke liye bhi h jinka IIT me M.TECH.me admission(2016) huaa h.....sir plz respond me...
ReplyDeleteHello Very Good Work In Education Endestry
ReplyDeleteKisanGuider In Hindi
Hindi News Ka Tadka
rajasthan Gk Most Question