Skip to main content

भारतीय सेना का युद्धाभ्यास सुदर्शन चक्र

भारतीय सेना पश्चिमी राजस्थान से लगती पाक सीमा के नजदीक थार रेगिस्तान में इस सदी के सबसे बड़े युद्धाभ्यास ऑपरेशन "सुदर्शन चक्र" के अंतर्गत अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है। शीतकालीन युद्धाभ्यास का शंखनाद नौ अक्टूबर को बाड़मेर के रेतीले इलाके में सेना के अर्जुन टैंक, बोफोर्स तोपों व आधुनिक हथियारों के साथ काल्पनिक युद्ध के रूप में हो रहा।
उधर खबर यह भी है कि पाकिस्तान पश्चिमी सीमा क्षेत्र में मिसाइलों की तैनाती में भी जुटा है। इससे जैसलमेर, जोधपुर व जयपुर सहित देश के कई बड़े नगर लुधियाना, अमृतसर, दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल व मुम्बई इन मिसाइलों के निशाने पर हैं। इसका मुँहतोड़ जवाब देने की भारतीय सेना ने भी पूरी तैयारी कर ली है तथा इस अभ्यास के माध्यम से वह यह व्यक्त कर देगी कि वह पाकिस्तान के मिसाइल हमलों का करारा जवाब देने में सक्षम है। समाचारों के अनुसार दो माह पहले पश्चिम सीमा पर जैसलमेर सेक्टर के सामने धोरों में ड्रेगन (चीन) की इंजीनियरिंग व मैकेनाइज्ड रेजिमेंट के साथ पाक ने गुपचुप युद्धाभ्यास किया था। अब वह सीमा के पास लघु दूरी की हत्फ, हत्फ-1, अब्दाली, गजनवी, मध्यम दूरी की शाहीन-1, शाहीन-2 तथा लम्बी दूरी की गौरी मिसाइलें तैनात कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी मोर्चे पर यदि भविष्य में युद्ध हो जाता है तो जमीनी युद्ध से ज्यादा मिसाइल वार होगा। ऐसे खतरों को देखते हुए थार में होने वाले थलसेना के इस युद्धाभ्यास के दौरान मिसाइल हमले से बचाव की रणनीति का अभ्यास आवश्यक है।
पश्चिम सीमा पर चल रहे भारतीय थल सेना के युद्धाभ्यास सुदर्शन चक्र में भविष्य के पाकिस्तानी मिसाइल आक्रमण से बचाव का भी अभ्यास होगा। भारतीय सेना की 21 कोर के नेतृत्व में दो महीने तक चलने वाले इस दीर्घकालीन युद्धाभ्यास में अल्प समय में अचूक वार कर प्रतिद्वंद्वी को नेस्तनाबूद करने के कौशल का अभ्यास सेना द्वारा किया जा रहा है। इसमें थलसेना के साथ वायुसेना के जांबाज पायलट भी आकाश से दुश्मन पर प्रहार कर अपनी मारक क्षमता की अभिवृद्धि करेंगे जिसमें सुपरसोनिक विमान सुखोई 30 का प्रदर्शन मुख्य रूप से होगा। साथ ही लड़ाकू विमान मिग, जगुआर व मिराज द्वारा दुश्मन के ठिकानों पर बमबारी और मिसाइलों से निशाने दागने, बैटल टैंक से दुश्मन की सेना को नेस्तनाबूद करने तथा हेलिकॉप्टर से दुश्मन की जमीन पर कमांडो उतार कर उनके ठिकाने नष्ट करने का जीवंत प्रदर्शन भी होगा। इस युद्धाभ्यास का नेतृत्व सेना की दक्षिण कमान की शक्तिशाली 21 स्ट्राइक कोर के लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. सिंह कर रहे हैँ। यह अभ्यास भोपाल, पुणे, ग्वालियर के अलावा जोधपुर से सेना की टुकड़ियों सहित अन्य संसाधनों के साथ बाड़मेर व जैसलमेर के रेगिस्तान में किया जा रहा है। इस युद्धाभ्यास में सेना की मैकेनाइज्ड कोर, आर्मड कोर तथा आर्टिलरी कोर की यूनिटों के जवान भाग ले रहें हैं जो रेत के टीलों में सैनिकों को तोप, बख्तरबंद गाड़ियों व टैंकों से दुश्मन से लड़ने व नेस्तनाबूद करने में महारत हासिल करने के कौशल में वृद्धि कर रहे हैं। युद्ध रणनीति कौशल, रात्रिकालीन विजन की मारक क्षमता और कम से कम समय में दुश्मन के ठिकानों को नष्ट करने का प्रदर्शन भी इस ऑपरेशन में का भाग है। इस काल्पनिक जंग में सेना के जवानों का दम-खम परखने के साथ साथ आधुनिक हथियारों की मारक क्षमता का परीक्षण भी प्रावधान है। यह अभ्यास दुश्मन व भारतीय सेना के बीच रेड व ब्ल्यू टीम के नाम से काल्पनिक जंग के रूप में हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली