नवनिर्मित छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की दूसरी इकाई से उत्पादन शुरू
बारां जिले की छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की 250 मेगावाट की दूसरी इकाई के सिंक्रोनाइज होने के एक वर्ष बाद 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विद्युत का व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया। यहां 250-250 मेगावाट की दो और इकाईयों के जून-2012 तक प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।
प्रदेश में बिजली उत्पादन में वृद्धि करने के लिए हाडौती के छबड़ा एवं झालावाड़ जिले में 2200 मेगावाट के थर्मल प्लांट स्थापित किए गए थे। इसमें छबड़ा में 250 मेगावाट की पहली इकाई से व्यावसायिक उत्पादन ठीक से शुरू हो गया, लेकिन 250 मेगावाट की दूसरी इकाई में व्यवधान आ गया था।
इस इकाई को सितंबर-10 में सिंक्रोनाइज किया गया। फिर टरबाइन में आई समस्या को दूर करने के लिए इसे 8 जुलाई को बंद कर दिया। 1 अक्टूबर को इसे फिर से सिंक्रोनाइज किया गया। 14 दिन का ट्रायल पूरा करने के पश्चात 15 अक्टूबर को इससे व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही झालावाड़ में कालीसिंध नदी पर बन रहे 600-600 मेगावाट की दो इकाइयों व 160 मेगावाट गैस आधारित विद्युत उत्पादन इकाइयों से भी राज्य को विद्युत मिलने लगेगी। इस प्रकार अगले वर्ष 1860 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन होगा।
राज्य के नंदकिशोर आचार्य को पुरस्कार
केंद्रीय हिंदी संस्थान ने राजस्थान के साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य को वर्ष 2008 का सुब्रह्मण्यम भारती पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह पुरस्कार सृजनात्मक एवं आलोचनात्मक लेखन के लिए दिया जाता है। उन्हें एक लाख रुपए व प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।पुरस्कार समारोह की घोषणा बाद में की जाएगी।
राजस्थान में जन्मे गजल गायक जगजीत सिंह नहीं रहे
प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का 10 अक्टूबर सुबह लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वे 70 साल के थे। ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें 30 सितंबर को यहां भर्ती कराया गया था, जहां वे कोमा में थे। उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी.., कल चौदहवीं की रात..,ये कागज की कश्ती.. और झुकी झुकी सी नजर.. जैसी गजलों को अपनी जादुई आवाज में जन जन तक पहुंचाया। जगजीत ने पत्नी चित्रा के साथ मिलकर 1970 और 80 के दशक में आम भारतीय के लिए गजल विधा को फिर जीवंत कर दिया था। वे गजल सम्राट के रूप में जाने जाने वाले पद्मभूषण जगजीत का जन्म आठ फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था।
बारां जिले की छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की 250 मेगावाट की दूसरी इकाई के सिंक्रोनाइज होने के एक वर्ष बाद 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से विद्युत का व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया। यहां 250-250 मेगावाट की दो और इकाईयों के जून-2012 तक प्रारंभ होने की पूरी संभावना है।
प्रदेश में बिजली उत्पादन में वृद्धि करने के लिए हाडौती के छबड़ा एवं झालावाड़ जिले में 2200 मेगावाट के थर्मल प्लांट स्थापित किए गए थे। इसमें छबड़ा में 250 मेगावाट की पहली इकाई से व्यावसायिक उत्पादन ठीक से शुरू हो गया, लेकिन 250 मेगावाट की दूसरी इकाई में व्यवधान आ गया था।
इस इकाई को सितंबर-10 में सिंक्रोनाइज किया गया। फिर टरबाइन में आई समस्या को दूर करने के लिए इसे 8 जुलाई को बंद कर दिया। 1 अक्टूबर को इसे फिर से सिंक्रोनाइज किया गया। 14 दिन का ट्रायल पूरा करने के पश्चात 15 अक्टूबर को इससे व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ किया गया। इसके साथ ही झालावाड़ में कालीसिंध नदी पर बन रहे 600-600 मेगावाट की दो इकाइयों व 160 मेगावाट गैस आधारित विद्युत उत्पादन इकाइयों से भी राज्य को विद्युत मिलने लगेगी। इस प्रकार अगले वर्ष 1860 मेगावाट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन होगा।
राज्य के नंदकिशोर आचार्य को पुरस्कार
केंद्रीय हिंदी संस्थान ने राजस्थान के साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य को वर्ष 2008 का सुब्रह्मण्यम भारती पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह पुरस्कार सृजनात्मक एवं आलोचनात्मक लेखन के लिए दिया जाता है। उन्हें एक लाख रुपए व प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।पुरस्कार समारोह की घोषणा बाद में की जाएगी।
राजस्थान में जन्मे गजल गायक जगजीत सिंह नहीं रहे
प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का 10 अक्टूबर सुबह लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वे 70 साल के थे। ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें 30 सितंबर को यहां भर्ती कराया गया था, जहां वे कोमा में थे। उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी.., कल चौदहवीं की रात..,ये कागज की कश्ती.. और झुकी झुकी सी नजर.. जैसी गजलों को अपनी जादुई आवाज में जन जन तक पहुंचाया। जगजीत ने पत्नी चित्रा के साथ मिलकर 1970 और 80 के दशक में आम भारतीय के लिए गजल विधा को फिर जीवंत कर दिया था। वे गजल सम्राट के रूप में जाने जाने वाले पद्मभूषण जगजीत का जन्म आठ फरवरी 1941 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार