मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जीटीवी के रियलिटी शो "सारेगामा लिटिल चैम्प" प्रतियोगिता के विजेता जयपुर के नन्हे उस्ताद "अजमत हुसैन" को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित करते हुए उसे राजस्थान आवासन मंडल की एमआईजी श्रेणी का एक फ्लेट दिया तथा 11 लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट करवाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित "अजमत हुसैन सम्मान समोराह" में उसके गुरू तथा पिता जाफर हुसैन को 51 हजार रुपए एवं कार्यक्रम में अपनी गायन प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले युवा व किशोर कलाकारों मास्टर जावेद, मोअज्जम, इमरान, शिवानी जोशी तथा मास्टर रूदाक्ष अग्रवाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में अजमत ने लिटिल चैम्प बनकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आज के युग में संगीत के ऐसे मंच मिल जाते हैं जहां कलाकार अपना मुकाम हासिल कर सकें और अजमत ने ऐसे ही एक मंच से बेहतरीन सफलता पाई। उन्होंने कहा कि यह उनके बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा स्वयं की लगन, मेहनत व समर्पण से संभव हुआ।
मुख्यमंत्री ने मथुरावालों की हवेली से निकले राजस्थान के विख्यात गायक अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, मशहूर कव्वाल शहीद, फरीद, अमीर शाबरी, उस्ताद हामिद हुसैन, नाजिम हुसैन तथा गजल गायक मोहम्मद वकील की उपलब्धियों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि राजस्थान ने संगीत के विभिन्न घरानों की अपनी पहचान है। पं. जसराज, डागर बंधु, पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग, बन्नो बेगम, गणपत लाल डांगी, रामलाल माथुर, स्व. जगजीत सिंह और विश्व मोहन भट्ट जैसे अनेक कलाकारों ने देश विदेश में अपने फन की छाप छोड़ी।
श्री गहलोत ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी कहा है कि राजस्थान की मिट्टी में संगीत की सुरीली सुगंध बसी हुई है। राजस्थान में जन्मे और विभाजन के समय पाकिस्तान चले जाने वाले सुप्रसिद्ध गजल गायक मेहंदी हसन एवं रेशमा की गायकी में भी राजस्थान की माटी की सौंधी खुशबू है।
इससे पहले पर्यटन कला और संस्कृति मंत्री श्रीमती बीना काक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ऊर्जा व सूचना एवं जनसम्फ मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ए.ए. खान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू मेघवाल, आर.टी.डी.सी. के चेयरमैन श्री रणवीर धनकड, जस्टिस आर.एस. चौहान, मोहन वीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट, प्रसिद्ध फिल्मकार श्री मुजफ्फर अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित "अजमत हुसैन सम्मान समोराह" में उसके गुरू तथा पिता जाफर हुसैन को 51 हजार रुपए एवं कार्यक्रम में अपनी गायन प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले युवा व किशोर कलाकारों मास्टर जावेद, मोअज्जम, इमरान, शिवानी जोशी तथा मास्टर रूदाक्ष अग्रवाल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में अजमत ने लिटिल चैम्प बनकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। आज के युग में संगीत के ऐसे मंच मिल जाते हैं जहां कलाकार अपना मुकाम हासिल कर सकें और अजमत ने ऐसे ही एक मंच से बेहतरीन सफलता पाई। उन्होंने कहा कि यह उनके बुजुर्गों का आशीर्वाद तथा स्वयं की लगन, मेहनत व समर्पण से संभव हुआ।
मुख्यमंत्री ने मथुरावालों की हवेली से निकले राजस्थान के विख्यात गायक अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन, मशहूर कव्वाल शहीद, फरीद, अमीर शाबरी, उस्ताद हामिद हुसैन, नाजिम हुसैन तथा गजल गायक मोहम्मद वकील की उपलब्धियों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि राजस्थान ने संगीत के विभिन्न घरानों की अपनी पहचान है। पं. जसराज, डागर बंधु, पं. लक्ष्मण भट्ट तैलंग, बन्नो बेगम, गणपत लाल डांगी, रामलाल माथुर, स्व. जगजीत सिंह और विश्व मोहन भट्ट जैसे अनेक कलाकारों ने देश विदेश में अपने फन की छाप छोड़ी।
श्री गहलोत ने कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर ने भी कहा है कि राजस्थान की मिट्टी में संगीत की सुरीली सुगंध बसी हुई है। राजस्थान में जन्मे और विभाजन के समय पाकिस्तान चले जाने वाले सुप्रसिद्ध गजल गायक मेहंदी हसन एवं रेशमा की गायकी में भी राजस्थान की माटी की सौंधी खुशबू है।
इससे पहले पर्यटन कला और संस्कृति मंत्री श्रीमती बीना काक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ऊर्जा व सूचना एवं जनसम्फ मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ए.ए. खान, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू मेघवाल, आर.टी.डी.सी. के चेयरमैन श्री रणवीर धनकड, जस्टिस आर.एस. चौहान, मोहन वीणा वादक पं. विश्व मोहन भट्ट, प्रसिद्ध फिल्मकार श्री मुजफ्फर अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार