1. किस अंग्रेज इतिहासकार ने राजस्थान के अकाल व सूखे को "प्राकृतिक रोग" की संज्ञा दी है?
उत्तर- कर्नल जेम्स टॉड
2. राजस्थान में सर्वाधिक जिप्सम किस जिले में पाया जाता है?
उत्तर- नागौर
3. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार राजस्थान में 12 वर्षों का अकाल किस शताब्दी में था?
उत्तर- 11 वीं शताब्दी में
4. "छप्पनिया काळ" के नाम से जाना जाने वाला सबसे भीषण और विनाशकारी अकाल किस वर्ष पड़ा?
उत्तर- 1901 - 1902 (विक्रम संवत 1956)
5. राजस्थान में सूखा क्षेत्र संभाव्य विकास कार्यक्रम (DPAP) कब प्रारंभ किया गया?
उत्तर- 1974-75 में
6. राज्य में सर्वाधिक तंबाकू का उत्पादक जिला कौनसा है?
उत्तर- अलवर
7. राजस्थान में चांदी की उपलब्धता वाली खाने कौनसी है?
उत्तर- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आगूचा (भीलवाड़ा)
8. राजस्थान के किस जिले में सबसे कम सकल कृषि क्षेत्र है?
उत्तर- सिरोही में
9. राजस्थान में 1917 में प्रथम सीमेंट कारखाना एसीसी लिमिटेड कहाँ प्रारंभ किया गया?
उत्तर- लाखेरी जिला बूँदी
10. राजस्थान में काँच उद्योग के लिए सबसे प्रसिद्ध जिला है?
उत्तर- धौलपुर
उत्तर- कर्नल जेम्स टॉड
2. राजस्थान में सर्वाधिक जिप्सम किस जिले में पाया जाता है?
उत्तर- नागौर
3. कर्नल जेम्स टॉड के अनुसार राजस्थान में 12 वर्षों का अकाल किस शताब्दी में था?
उत्तर- 11 वीं शताब्दी में
4. "छप्पनिया काळ" के नाम से जाना जाने वाला सबसे भीषण और विनाशकारी अकाल किस वर्ष पड़ा?
उत्तर- 1901 - 1902 (विक्रम संवत 1956)
5. राजस्थान में सूखा क्षेत्र संभाव्य विकास कार्यक्रम (DPAP) कब प्रारंभ किया गया?
उत्तर- 1974-75 में
6. राज्य में सर्वाधिक तंबाकू का उत्पादक जिला कौनसा है?
उत्तर- अलवर
7. राजस्थान में चांदी की उपलब्धता वाली खाने कौनसी है?
उत्तर- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आगूचा (भीलवाड़ा)
8. राजस्थान के किस जिले में सबसे कम सकल कृषि क्षेत्र है?
उत्तर- सिरोही में
9. राजस्थान में 1917 में प्रथम सीमेंट कारखाना एसीसी लिमिटेड कहाँ प्रारंभ किया गया?
उत्तर- लाखेरी जिला बूँदी
10. राजस्थान में काँच उद्योग के लिए सबसे प्रसिद्ध जिला है?
उत्तर- धौलपुर
लाखेरी बुंदी 1913 मेँ
ReplyDeleteधन्यवाद जी
ReplyDeleteGUD FOR ALL STUDENT..
ReplyDeletethis site is EDUCATION HUB for competetives exam
ReplyDeleteit is outstanding sir
keep it up