Skip to main content

समसामयिक घटनाचक्र-
राजस्थान के डूंगरसिंह समेत राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 24 बच्चे

अद्वितीय साहस तथा बुलंद हौसले से ओत-प्रोत देशभर के 24 बालकों ने स्वयं की जान को जोखिम में डालकर दूसरों के प्राण बचाए तथा समाज व देश के लिए बलिदान का उदाहरण बन गए। 16 लड़के व 8 लड़कियों सहित इन सभी बहादुर बच्चों के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए इन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा दिए जाने वाले वर्ष 2011 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें से दूसरों को अपने प्राण न्योछावर कर बचाने वाले पांच बच्चों को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे निम्नांकित है-
> सर्वोच्च 'भारत' अवार्ड- उत्तराखंड के पंद्रह वर्षीय कपिल सिंह नेगी को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत।

> 'गीता चोपड़ा' अवार्ड- गुजरात की मित्ताल पाटडिया को डकैतों की मंशा विफल करने के लिए के लिए।

> 'संजय चोपड़ा' अवार्ड- उत्तरप्रदेश के ओमप्रकाश यादव को।

>'बापू गैधानी' अवार्ड-अरुणाचल प्रदेश के आदित्य गोपाल [मरणोपरांत], दिल्ली के उमा शंकर और छत्तीसगढ़ की अंजली सिंह गौतम को।

इसके अलावा पुरस्कृत किए जाने वाले बच्चे निम्नांकित हैं-
*. राजस्थान के डूंगर सिंह

*. मिजोरम के सी. लालदुआमा [मरणोपरांत]

*. उत्तरप्रदेश की लवली वर्मा [मरणोपरांत]

*. बंगाल की सौधिता बर्मन [मरणोपरांत]

*. आंध्र प्रदेश के अमरा उदय किरण व सूत्रपु शिवा प्रसाद

*. छत्तीसगढ़ के रंजन प्रधान व शीतल साध्वी सलूजा

*. गुजरात की दिव्याबेन चौहान

*. कर्नाटक के संदेश पी. हेगड़े व सिंधुश्री

*. केरल के मुहम्मद निषाद, शहजाद और आसिफ सीके

*. ओड़िशा के प्रसन्नता शांडिल्य

*. तमिलनाडु के जी. परमेश्वरन

*. मणिपुर के खेत्रीमयुम राकेश सिंह व जानसन तौरांगबम

इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर [आइसीसीडब्ल्यू] में संस्था की अध्यक्ष गीता सिद्धार्थ के अनुसार भारत अवार्ड के तहत 50 हजार, गीता चोपड़ा व संजय चोपड़ा अवार्ड के तहत 40 हजार, बापू गैधानी अवार्ड के तहत 24 हजार व अन्य विजेताओं को 20 हजार रुपए पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए जाएंगे।


बाड़मेर के भाग्यम तेल क्षेत्र में तेल उत्पादन प्रारंभ

बाड़मेर के भाग्यम तेल क्षेत्र में ओएनजीसी और केयर्न इंडिया ने गुरुवार दिनांक 19 जनवरी से तेल उत्पादन प्रारंभ कर दिया है।
राजस्थान के मंगला, भाग्यम और ऐश्वर्या में कुल मिला कर प्राप्त होने योग्य तेल की मात्रा लगभग एक अरब बैरल है। इन तीनों तेल क्षेत्रों में प्रतिदिन पौने दो लाख बैरल का उत्पादन प्रारंभ हो जाने पर देश के घरेलू तेल उत्पादन में राजस्थान का बीस प्रतिशत से अधिक का योगदान हो जाएगा।


राजस्थान पत्रिका के साहित्य के क्षेत्र में सृजनात्मक लेखन पुरस्कारों की घोषणा

राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रतिवर्ष साहित्य के क्षेत्र में सृजनात्मक लेखन के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों की कड़ी में इस साल के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें कहानी में पहला पुरस्कार जोधपुर की कथाकार डॉ. जेबा रशीद व कविता वर्ग में पहला पुरस्कार बृजेश अंबर को दिया जाएगा। कहानी व कविता में दूसरा पुरस्कार क्रमश: दिल्ली के कथाकार सुभाष नीरव व रतलाम के कवि अजहर हाशमी को दिया जाएगा।
ये पुरस्कार पत्रिका समूह के परिशिष्टों में वर्ष भर में प्रकाशित कहानी व कविताओं के लिए दिए जाते हैं। प्रथम पुरस्कार में 11-11 हजार रुपए व द्वितीय में 5-5 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। ये पुरस्कार 22 जनवरी को पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यानमाला के समारोह में बांटे जाएंगे।
1996 से पत्रिका समूह की ओर से दिए जाने वाले सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों के क्रम में यह 16वें पुरस्कार हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली