Skip to main content

महत्वपूर्ण राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र

जवाहरलाल दर्डा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार और अशोक गहलोत लोकमत मित्रता पुरस्कार


जवाहरलाल दर्डा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार और अशोक गहलोत लोकमत मित्रता पुरस्कार समारोह 16 फरवरी को शाम चार बजे जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में होगा। 2010 का दर्डा पुरस्कार संयुक्त रूप से राजस्थान पत्रिका झुंझुनूं कार्यालय के संवाददाता विश्वनाथ सैनी और जयपुर के पत्रकार मदन कलाल को दिया जाएगा।
इसी वर्ष का अशोक गहलोत मित्रता पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शंकर भट्ट तथा वेद व्यास को प्रदान किया जाएगा। 2011 का दर्डा पुरस्कार जोधपुर के स्वतंत्र पत्रकार मोईनुद्दीन चिश्ती और अशोक गहलोत मित्रता पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी को दिया जाएगा।


जयपुर के सेंट्रल पार्क में बच्चों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

जयपुर के सेंट्रल पार्क में भास्कर उत्सव के तहत विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए दिनांक 8 फरवरी 2012 को बीस हजार से ज्यादा बच्चे इकट्ठे हुए और ‘मेरे सपनों का जयपुर’ विषय पर आयोजित ड्रॉइंग तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाओं के रंग भरते हुए दुनिया भर में जयपुर को बेस्ट सिटी बनाने का संदेश दिया।
बच्चों ने इस प्रतियोगिता में एक्रेलिक कैनवास पर स्कैच बनाते हुए ग्रीन और क्लीन सिटी, वॉलसिटी से मॉल-सिटी, मौलिक गुलाबी रंग बरकरार रखते हुए धरोहरों के संरक्षण, शांतिपूर्ण शहर बनाने की बात कही। सुबह 9 बजे से ही बच्चों ने पार्क में पहुँच कर 13.2 किलोमीटर लंबी और एक फीट चौड़ी पेंटिंग बनाकर एक नया इतिहास रचा।
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए की गई इस पहल में तीसरी से बारहवीं क्लास तक के बच्चों ने जबर्दस्त उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों का उत्साह तब और बढ़ गया जब बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर वहां पहुंचे। उन्होंने तिरंगे के रंग में गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर प्रतियोगिता शुरू हुई तथा 1 घंटे 37 मिनट में अर्थात 12 बजकर 30 मिनट पर इस ऐतिहासिक पेंटिंग को बनाने का समय समाप्त हुआ।
हजारों बच्चों ने एक साथ गाया राष्ट्रगान
इस रिकॉर्ड के बाद भास्कर उत्सव की श्रंखला में एक नया रिकॉर्ड बनाने की और पहल करते हुए यहां उपस्थित बच्चों, शिक्षकों तथा अन्य लोगों ने पार्क में लगे राज्य के सबसे बड़े तिरंगे के सामने खड़े होकर एक साथ राष्ट्रगान गाया।


प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) गठित

राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए 7 फरवरी 2012 को हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के. एस. चौधरी की एक सदस्य विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) गठित की है। मुख्य न्यायाधीश अरुण मिश्रा व न्यायाधीश एन. के. जैन की खंडपीठ ने यह अंतरिम आदेश अशोक पाठक व एक दर्जन अन्य की जनहित याचिकाओं पर दिया।
अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह इस कार्य के लिए न्यायाधीश चौधरी को दो लाख रुपए मानदेय के रूप में दे। यह उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर, 2011 को अदालत ने पूर्व न्यायाधीश एस. के. केशोट व खान विभाग के पूर्व निदेशक धीरेंद्र मेहता की की विशेष जांच टीम गठित की थी, लेकिन मेहता ने स्वास्थ्य तथा न्यायाधीश केशोट ने किन्हीं अन्य कारणों से टीम में काम करने से मना कर दिया था। अदालत ने पूर्व में गठित टीम को जैसलमेर के हवाई अड्डे, चित्तौड़गढ़ के किले व मकराना में रेल पटरियों के नीचे हो रहे अवैध खनन का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।


देश भर के सभी लोक सेवा आयोगों का 14वाँ सम्मेलन

अजमेर में गुरूवार दिनांक 9 फरवरी को देश भर के सभी लोक सेवा आयोगों का 14वाँ सम्मेलन प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग सभी आयोगों ने तकनीकी नवाचार, परीक्षा और अन्य क्षेत्रों में राजस्थान लोक सेवा आयोग की श्रेष्ठता स्वीकार की तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रणालियों को बेहतरीन बताते हुए अनुकरण योग्य बताया। कई आयोगों के प्रतिनिधियों ने पुन: आरपीएससी आकर इसकी प्रणाली के गहन अध्ययन पर सहमति जताई। ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में तकनीकी नवाचार, अभ्यर्थियों की अपेक्षाओं पर कैसे खरा उतरे, आयोगों में कार्यभार, न्यायिक फैसले व सूचना का अधिकार, वित्तीय अधिकार आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। विभिन्न सत्रों में हुई चर्चा के दौरान यह सामने आया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न क्षेत्रों यथा ऑनलाइन आवेदन व परीक्षा तथा कम कर्मचारियों के बावजूद बेहतरीन काम के मामले में आरपीएससी की कार्यप्रणाली श्रेष्ठ है।
सम्मेलन को ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. डी. पी. अग्रवाल, आरपीएससी अध्यक्ष प्रो. बी. एम. शर्मा तथा अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली