जीरा, धनिया एवं बड़ी सौंफ जैसे बीजीय मसालों के प्रसंस्करण के लिए जोधपुर में स्थापित राजस्थान के प्रथम स्पाइसेस पार्क का उद्घाटन पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा द्वारा किया गया। स्पाइसेस बोर्ड ने जोधपुर के पास ओसियां तहसील के रामपुरा बाटियां गांव में राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क प्रदान की गई 60.07 एकड भूमि में इस पार्क का निर्माण किया है जिसके निर्माण में कुल 27 करोड रुपए खर्च किए हैं। इस पार्क में बीजीय मसालों विशेषकर राज्य में अत्यधिक उत्पादित होने वाले जीरा व धनिया के अलावा बड़ी सौंफ, मेथी जैसे अन्य बीजीय मसालों के प्रसंस्करण की मशीनें तथा अन्य सामान्य अवसंरचनात्मक सुविधाएँ उपलब्ध है। प्रति घण्टा दो टन की क्षमता वाली प्रसंस्करण सुविधाओं में 100 ग्रा. से 50 कि.ग्राम तक के माल के प्री-क्लीनिंग, ग्रेडिंग, कलर-सेटिंग, ग्राइंडिग तथा पैकिंग सुविधाएं शामिल है। इस स्पाइसेस पार्क में उपलब्ध ये सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिमानों के समतुल्य हैं। प्रसंस्करण कार्य में शामिल पैकिंग सुविधाओं में 25 ग्राम और 100 ग्राम के उपभोक्ता पैकों से लेकर 50 कि.ग्रा. तक के बड़े पैक्स भी तैयार किए जा सकते है। मशीनों की स्थापना पूरी हो चुकी है तथा प्लांट का ट्रायल रन भी किया जा चुका है। बोर्ड बैच प्रोसेस में 250 कि.ग्रा प्रति घंटा क्षमता वाली एक विसंऋमण सुविधा की स्थापना प्लांट भवन में ही कर रहा है। बॉयलर हाउस का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अन्य कार्य प्रगति पर है। पार्क में भाप विसंऋमण सुविधाओं का कार्य भी चालू है।
बोर्ड पार्क में निर्यातकों को अपने प्रसंस्करण प्लांट्स की स्थापना के लिए पट्टे पर व्यक्तिगत स्लॉट भी आवंटित कर रहा है। पार्क में अपनी खुद की सुविधाएं स्थापित करने में निर्यातकों की ओर से प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही है। बीस निर्यातकों को पार्क में अपनी प्रंसस्करण यूनिटों की स्थापना करने का अवसर प्राप्त होगा। उनमें से काफी लोगों ने अपनी मशीनरी स्थापित करने तथा सिविल निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए बोर्ड के सामने अपनी परियोजना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है। प्रसंस्करण के लिए कच्चे माल का भण्डारण सुनिश्चित करने तथा प्रसंस्कृत माल की देखभाल के लिए पार्क में विभिन्न बीजीय मसालों के लिए अलग अलग छः वेयर हाउस है। कच्चे माल के भण्डारण के लिए लगभग 1000 टन भण्डारण क्षमतावाली दो, जो केवल धनिया के लिए है जबकि बाकी बीजीय मसालों के लिए लगभग 1000 टन भण्डारण क्षमता वाली अन्य दो-दो वेयर हाउस है। बीजीय मसालों के लिए तैयार उत्पादों के लिए लगभग 1000 टन भण्डारण क्षमता वाली दो और वेयर हाउसों का निर्माण पूरा हो चुका है। बिजली की बेरोकटोक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पार्क में 33 के वी ए सब-स्टेशन सहित ट्राँसफॉर्मर और 250 के वी ए डी.जी. सेट उपलब्ध कराया गया है और इसके अलावा एक सुसज्जित अग्निशमन व नियंत्रण सिस्टम भी होगा। मसाला बढाने वाले गांवों की तरक्की के उद्देश्य से पार्क में बोर्ड के प्रादेशिक और आंचलिक कार्यालयों का कार्य प्रारंभ होगा। सम्मेलन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष तथा लघु गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला स्थापित करने का स्थान, बैंक व सीमा शुल्क सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है।
बहुत उम्दा प्रयास !!
ReplyDeleteप्रयास की सराहना के लिए धन्यवाद रणजीत सिंह जी, कृपया स्नेह बनाए रखें।
ReplyDelete