1. रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या है?
(A) कार्बोहाइड्रेट (B) वसा (C) प्रोटीन (D) सेलूलोज
उत्तर- C
2. मानव रुधिर का pH कितना होता है?
(A) 7.2 (B) 7.4 (C) 7.6 (D) 7.8
उत्तर- B
3. बर्फ पानी मेँ तैरती है, परन्तु ऐल्कोहल मेँ डूब जाती है, इसका कारण क्या है?
(A) पानी ऐल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता हैँ
(B) बर्फ पानी के जमने से बनती हैँ
(C) बर्फ ठोस है जबकि ऐल्कोहल द्रव हैँ
(D) बर्फ पानी से हल्की होती है तथा ऐल्कोहल से भारी होती हैँ
उत्तर - D
4. 'शून्य' की खोज किसने की?
(A) वाराहमिहिर (B) भास्कर (C) आर्यभट्ट (D) चावार्क
उत्तर - C
5. किस ताप पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है?
(A) 4॰c पर (B) -4॰c पर (C) 4॰F पर (D) -4॰F पर
उत्तर - A
6. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण क्या है?
(A) जड़त्व (B) वेग (C) प्रतिक्रिया (D) संवेग
उत्तर - C
7. निम्नलिखित मेँ से 'दृष्टि भ्रम' कौन-सा है?
(A) इन्द्रधनुष (B) भू-दीप्ति (C) प्रभामंडल (हेलो) (D) मरीचिका
उत्तर - D
8. गाजर क्या है?
(A) जड़ (B) तना (C) पुष्प (D) पुष्पक्रम
उत्तर - A
9. माइक्रोवेव ओवन में कौनसी घटना के कारण खाना पकता है?
(A) विद्युत धारा का उष्मीय प्रभाव (B) प्रकाश विद्युत प्रभाव
(C) चुम्बकीय प्रेरण (D) अनुनाद
उत्तर - D
10. एफ एम रेडियो प्रसारण की आवृत्ति परास होती है?
(A) 88 से 108 हर्ट्ज (B) 88 से 108 किलो हर्ट्ज
(C) 88 से 108 मेगा हर्ट्ज (D) 88 से 108 गिगा हर्ट्ज
उत्तर - C