1. जोधपुर में आरंभिक जन-जागरण- वर्ष / दिनांक विवरण 1920 श्री चाँदमल सुराना तथा उनके साथियों द्वारा ‘मारवाड़ सेवा संघ’ की स्थापना । 1921 ‘मारवाड़ सेवा संघ’ द्वारा अंग्रेजी तौल चालू करने का विरोध । सरकार ने मांग स्वीकार की । 1922-24 ‘मारवाड़ सेवा संघ’ द्वारा मारवाड़ से मादा पशुओं की निकासी का विरोध । 1924 मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना । इसके द्वारा प्रधानमंत्री सर सुखदेव प्रसाद को हटाने के लिए आन्दोलन । मार्च में चांदमल सुराना तथा सभा के 2 अन्य कार्यकर्ताओं को देश निकाला । जय नारायण व्यास तथा अन्य कार्यकर्ता पुलिस में हाजरी देने के लिए पाबंद । नवम्बर में देश निकाले की आज्ञा तथा कार्यकर्ताओं की पुलिस में हाजरी समाप्त । 1928 सरकार द्वारा मारवाड़ लोक राज्य परिषद् के अधिवेशन पर रोक । देशद्रोह के जुर्म में जयनारायण व्यास को 6 साल तथा उनके सथियों को 5-5 साल की कैद । 1931 जयनारायण व्यास तथा उनके साथी जेल से रिहा । 1937 जयनारायण व्यास मारवाड़ से नि
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs