Skip to main content

Notable compositions of Rajasthani language in medieval time - मध्यकाल में राजस्थानी भाषा की उल्लेखनीय रचनाएं-



क्र. सं.
लेखक
रचनाएं
1
आसानंद बारठ (वि. 1563-1660)
दूहा राव रिणमल रा
दूहा भाटी सत्ता रा
उमा दे भटियाणी रा कवित्त
राउ चोरसेन रा रूपक
रावळ माता सळखावत रो गुण
2
मीराबाई (वि. 1561-1610)
मीरां पदावली
नरसीजी रो मायरो
राग सोरठ
राग गोविन्द
3
दुरसा आढ़ा (वि. 1592-1712)

विरुद छिहत्तरी
किरतारबावनी
राव सुरतांण रा कवित्त,
श्री कुमार आजाजीनी भूचर मौरी नी गतगत
झूलणा राव श्री अमरसिंघजी रा
दूहा सोळंकी वीरमदेव रा
4
ईसरदास (वि. 1515-1675)

हरिरस
छोटो हरिरस
गरुड़ पुराण
गुण आगम
देवियाण
गुण-वैराठ
हाला झाला री कुंडलिया
रास कैलास
दांणलीला
सामला रा दूहा
5
प्रिथिराज राठौड़ (वि. 1606- )  
वेलि क्रिसण रुकमणी री
दसम भागपत रा दूहा
गंगा लहरी
वसदे रावडत
दसरथ रावडत
6
कुसल लाभ (वि. 1595-1655)
माधवानल कामकंदला चौपई
ढोला मारवणी चौपई
तेजसार रास
जिनपालित जिन रक्षित संधि गाथा
अगड़दत्त रास
थंभण पारसनाथ स्तवन
गोड़ी पारसनाथ स्तवन
श्री पूज्य वाहण गीत
संत्रुंजय यात्रा स्तवन
भीमसेन हंसराज चौपई
पिंगल सिरोमणि
महामाई दुरगा सातसी
7
समय सुंदर (वि. 1620-)
सिंहलसुत प्रियमेलक रास
चंपक सेठ चौपई
नलदमयन्ती रास
मृगावती रास
वस्तुपाल-तेजपाल रास
सीताराम चौपई
पुण्य सार चौपई
चार बुद्धि रास
8
दादू दयाल (वि. 1601-1660)
वाणी
9
जांभोजी (वि. 1508-1593)
सबदवाणी
जंभवाणी
जंभगीता
10
बखनाजी (वि. 1640-1670)
वाणी
11
रज्जब (वि. 1624-1746)

वाणी
सर्वंगी
13
लालदास (वि. 1597-1705
वाणी



14
चरणदास (वि. 1760-1838)
अस्टांग योग
नासकेत
संदेह सागर
राममाल
भक्ति पदारथ
दानलीला
ब्रह्मग्यान सागर
15
दया बाई (वि. 1750-75)
दयाबोध
16
दयालदास (वि. 1816-1885)
करुणा सागर
17
दरियावजी (वि. 1733-1805)
वाणी
18
धरम समुद्र गणि (वि. 1567-1590)
सुमित्र कुमार रास
रात्रिभोज रास
सकुन्तला रास
19
मालदेव
मनभरता गीत
महावीर पारणा
पुरन्दर चौपई
सील बावनी
राजुल नेमिनाथ धमाल
पद्मावती रास
भोज प्रबन्ध
20
हेमरतन सूरि
गोरा बादिल पद्मनी चौपई
लीलावती कथा
शीलवती कथा
जगदम्बा बावनी
शनिचर छंद
21
लब्धोदय
पद्मनी चरित चौपई
मलय सुंदरी चौपई
रतनचंद मुनिचंद चौपई
गुणावली चौपई
22
उपाध्याय धरमवर्धन
श्रेणिक चौपई (वि. 1719)
अमरसेन वयरसेन चौपई (वि. 1724)
दशार्णभद्र चौपई (वि. 1757)
सुरसुंदरी रास (वि. 1736)
23
बीठू सूजो (वि. 1591-1598)
राव जैतसी रो छंद
24
कायस्थ केशवदास (वि. 1592)
बसंत विलास फाग
25
बीठू मेहो
पाबूजी रा छंद
गोगाजी रा रसावला
26
केसवदास गाडण (वि. 1610-97)
गुण रूपक
राव अमरसिंघ रा दूहा
विवेक वारता
गजगुण चरित
27
सांयाजी झूला (वि. 1632-1703)
नागदमण
रुकमणी हरण
 अंगद पिष्टि
28
माधौदास (वि. 1610-15-1690)
राम रासो
भासा दसमस्कंध
29
अग्रदास (वि. 1632)
श्रीराम भजन मंजरी
उपासना बावनी
अस्ययाम
अग्रसार
30
गिरधर आसियो (वि. 1720)
सगत रासो
31
जोगीदास
हरिपिंगल प्रबंध
32
कुसलधीर
लीलावती रासौ (वि. 1728)
33
उपाध्याय लाभवर्धन
लीलावती रास (वि. 1733)
धरमबुद्धि-पापबुद्धि रास (वि. 1763)
निसांणी महाराज अजीतसिंघ री (वि. 1767)
पांडव चरित चौपई (वि. 1770)
34
संतदास (वि. 1725-1808)
अणभै वाणी
35
दौलत विजय (वि.1725-60)
खुम्माण रासो
36
कुंभकरण (वि. 1723)
रतन रासो
जयचंद रासो
37
वीरभांण चारण (वि. 1745-92)
राजरूपक
38
वृंद (वि. 1700-1780)
वृंद सतसई
यमक सतसई
भाव पंचासिका
सिणगार सिक्षा
वचनिका
39
दयाल दास
राणा रासो
40
हम्मीर रतनू
हम्मीर नाम माला
लखपत पिंगल
पिंगल प्रकास
जदुवंस वंसावली
देसलजी री वचनिका
भरतरी सतक
भगवत दरपण
41
करणीदान कविया
सूरज प्रकास
बिड़द सिणगार
42
मंछाराम सेवग मंछ
रघुनाथ रूपक गीतां रौ
43
रामदास लालस
भीमप्रकास, करणी रूपक
44
उदयराम गूंगा
कवि कुळबोध
45
किसना आढ़ा
रघुवर जस प्रकास
भीमविलास
46
कल्याणदास
गुण गोविन्द (वि. 1725)
47
डूंगरसी
सत्रुसाल रासो (वि. 1710)
48
महाराजा मानसिंघ (वि.1839-1900)
नाथ चरित
जलंधर चंद्रोदय
सिद्ध गंगा
नाथ स्तोत्र
नाथ परद संग्रै
49
बांकीदास (वि. 1828-1890)
सूर छत्तीसी
धवळ पचीसी
मावडिया मिजाज
कुकवि बत्तीसी
भुरजाळ भूसण
झमालनख-सिख
सिद्ध राव छत्तीसी
हमरोट छत्तीसी
50
नाभादास
भगतमाल
51
किरपाराम खिडिया
राजिया रा सोरठा
चाळ कनेची माता
 (सन्दर्भ- कोटा ओपन वि.वि. की राजस्थानी की पुस्तक )



Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली