Skip to main content

Lignite coal Fuel Mineral of Rajasthan : लिग्नाइट कोयला राजस्थान का ईंधन खनिज -


Lignite coal: लिग्नाइट कोयला-
तमिलनाडु और गुजरात के बाद राजस्थान राज्य देश में बड़े लिग्नाइट भंडार से संपन्न है। राज्य के चार जिलों जैसे बीकानेर, नागौर जैसलमेर और बाड़मेर में खोजी ड्रिलिंग द्वारा अब तक एक बिलियन टन से अधिक के भूगर्भीय भंडार की पुष्टि की गई है। इसके अलावा, राजस्थान में भूमिगत लिग्नाइट गैसीफिकेशन के लिए उपयुक्त लिग्नाइट के गहन भंडार भी मौजूद है। राजस्थान कोल बेड मीथेन परियोजनाओं के विकास के लिए उपयुक्त लिग्नाइट ब्लॉक भी रखता है।
District
Location of the Area
Reserves (million tonnes)
1.    Barmer
1.     Kapurdi
150.40
2.     Jalipa
316.28
3.     Bothia (Jalipa Extension)
151.67
4.     Giral
101.90
5.     Jogeshwar thala
34.50
6.     Sonari
43.59
7.     Sachha-Sauda
28.70 
8.     Sindri
700.00
9.     Bharka
9.45
10.   Gunga-Bothia-Bhadka
10.45



2.    Bikaner
1.     Palana
23.57
2.     Barsingsar
79.00
3.     Gurha 
79.76
4.     Bholasar
3.90
5.     Bithnok
57.66
6.     Bithnok East Extension
20.00
7.     Gadiyala & Bithnok West
40.00
8.     Raneri
34.74
9.     Mandal Charan
17.70
10.    Hadla
34.98
11.     Badhnu
1.87
12.      Khari
13.     Charan
3.70
6.53
14.     Hira Ki Dhani
0.66
15.      Chak-Vijaysinghpura
0.36
16.      Palana South
2.50



3.    Jaisalmer
1.     Khuri
13.80



4.    Nagaur
1.     Kasnau-Igiyar
64.90

2.     Matasukh
10.10

3.     Mokala
9.00

4.     Nimbri-Chadawatan
17.00

5.     Merta Road & Meera City
83.20

6.     Indawar
12.00

7.     Kuchera
1.00

8.     Lunsara
7.31

राजस्थान राज्य खान और खनिज लिमिटेड (आरएसएमएमएल) द्वारा संचालित लिग्नाइट खाने-

         आरएसएमएमएल एक राज्य सरकार का एक उपक्रम है, जो सीमेंट, कपड़ा, ईंट भट्ठी आदि उद्योगों में तथा ओपन कास्ट खनन द्वारा या भूमिगत लिग्नाइट गैसीकरण द्वारा विद्युत उत्पादन में उपयोग हेतु व्यापारिक बिक्री के लिए लिग्नाइट डिपोजिट के विकास के लिए कार्यरत है।
         वर्तमान में आरएसएमएमएल दो लिग्नाइट खानों का संचालन कर रहा है जिसमे से एक बाड़मेर जिले में गिरल में और दूसरी नागौर जिले में कसनाऊ-मातासुख में है।

गिरल (बाड़मेर) -


गिरल खान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर से 43 किलोमीटर दूर गिरल गांव के पास स्थित है। गिरल खान , राजस्थान की पहली आधुनिक ओपेनकास्ट लिग्नाइट खान (1967 में पलाना भूमिगत खदान बंद करने के बाद) 1994 में पूर्व आरएसएमडीसी द्वारा शुरू की गई थी। इस खान से लिग्नाइट का वाणिज्यिक उत्पादन प्रति वर्ष 300,000 मीट्रिक टन की अनुमानित क्षमता के साथ, मई 1995 में शुरू किया गया था।
गिरल खान में, लिग्नाइट के उत्पादन और संबद्ध खनन गतिविधियों को अत्यधिक वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से निष्पादित किया जा रहा है। 

मातासुख और कसनाऊ (नागौर)-

मातासुख-कसनाऊ खान केंद्रीय राजस्थान के नागौर जिले के कसनाऊ और मातासुख गांवों के पास स्थित हैं, जो कि जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर है। इन खदानों से लिग्नाइट का वाणिज्यिक उत्पादन, 12,00,000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष की परिकल्पित क्षमता के साथ नवंबर 2003 से शुरू किया गया था। ये खाने राजस्थान के मध्य भाग में स्थित हैं, जिससे ये उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में बाजारों के लिए बेहतर पहुंच में है। इन खानों के लिग्नाइट कम सल्फर और कम राख अवयव का अतिरिक्त लाभ है।

Comments

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...