मुख्यमंत्री
श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 14 नवम्बर को जयपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र बगरू स्थित
महिन्द्रा वर्ल्ड सिटी में जेसीबी इंडिया की देश में चौथी और
पांचवी यूनिट का उद्घाटन किया। देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मशीन निर्माता कंपनी जेसीबी
इंडिया के भारत में पहले से तीन संयंत्र है। एक नई दिल्ली के निकट बल्लभगढ
में है और दो पुणे में है। जेसीबी ने 1979 में बल्लभगढ में बैकहो लोडर
बनाने की फैक्ट्री लगाकर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज की।
समारोह
को सम्बोधित
करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राजस्थान समय की मांग के अनुरूप यहां आने
वाले निवेशकों के साथ कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर औद्योगिक विकास
की नई यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश व रोजगार के क्षेत्र
में लागू किये गये सुधारों के कारण राजस्थान शीघ्र ही देश का अग्रणी
राज्य बन जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन
इंडिया अभियान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा
कि मोदी ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं। उनके आइडियाज और लीक से हटकर सोच
से देश में निवेश के नये रास्ते खुल रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार भी
प्रदेश में निवेशकों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्घ है।
राजे
ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने महिन्द्रा
ग्रुप को यहां वर्ल्ड सिटी (स्पेशल इकोनॉमिक जोन-सेज) की स्थापना के
लिए आमंत्रित किया और उन्हें जमीन उपलब्ध करवाई। रिकॉर्ड समय में यहां वर्ल्ड
सिटी बनकर तैयार होने के बाद प्रदेश में निवेश के माहौल में बदलाव आया
है। वर्ल्ड सिटी बनने से पूर्व निवेशक एवं उद्यमी यहां आने में संकोच करते
थे क्योंकि यहां अनुकूल माहौल व सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। सेज की स्थापना
के बाद यहां इन्फोसिस के नारायण मूर्ति और विप्रो के अजीम प्रेमजी ने
निवेश के लिए पहल की और उसके बाद कई नामी-गिरामी कम्पनियां यहां निवेश के
लिए आ चुकी हैं।
युवाओं के कौशल विकास पर फोकस-
मुख्यमंत्री
ने कहा कि आज का मतलब आने वाला कल है। इसी विचार के चलते हमारी सरकार
युवा पीढ़ी पर फोकस कर रही है। हमने युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र
में विशेष प्रयास शुरू किए है। प्रदेश के 15 लाख युवाओं को रोजगार
के अवसर प्रदान करने का जो वादा हमने किया है उसे पूरा करेंगे। हमने अपने
पिछले कार्यकाल में वित्तीय समावेशन और युवाओं के लिए आजीविका और कौशल विकास
के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शुरूआत की थी, जिसके सकारात्मक परिणाम अब सामने
आ रहे हैं।
स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी बनेगी-
राजे
ने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश में स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी स्थापित
करने जा रही है। देश के प्रतिष्ठित 40 उद्यमियों ने राजस्थान में युवाओं
के कौशल विकास के लिए राज्य सरकार के साथ अनुबंध कर काम शुरू कर दिया
है। हम यहां आने वाले निवेशकों को कुशल मानव संसाधन भी उपलब्ध करवायेंगे।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में उच्च
तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न देशों के विशेषज्ञों से
सहयोग लिया जायेगा। उदयपुर आई.टी.आई. में सिंगापुर के सहयोग से यह कार्य जल्द
ही शुरू हो जायेगा।
राजस्थान के उद्यमियों का दुनिया में नाम-
मुख्यमंत्री
ने राजस्थान के लोगों के व्यावसायिक कौशल को रेखांकित करते हुए कहा
कि यहां के उद्यमी जहां कहीं भी गये हैं उन्होंने वहां अपनी धाक जमाई है।
उन्होंने प्रसिद्घ उद्योगपति एल.एन. मित्तल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जैसे
प्रदेश के कई उद्यमी राजस्थान की उद्यमशीलता के ध्वजवाहक हैं। इससे पहले
राजे ने जेसीबी परिसर में जैस्मिन का पौधा लगाया और जेसीबी की अलग-अलग मशीनों
का डिस्प्ले भी देखा। भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स
डेविड बेवन ने कहा कि ब्रिटेन की कम्पनियां प्रदेश के वर्तमान माहौल का
लाभ उठाते हुए यहां अधिक से अधिक निवेश करेगी। कार्यक्रम को जेसीबी ग्रुप
के चेयरमैन लॉर्ड बैमफोर्ड, भारत सरकार
के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग के सचिव अमिताभ कांत, जेसीबी इंडिया
के सीईओ और प्रबन्ध निदेशक विपिन सौंधी और वाइस प्रेसीडेंट सुधीर चौधरी
ने भी सम्बोधित किया।
इस
अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद
रामचरण बोहरा, विधायक
कैलाश वर्मा, जेसीबी
इंडिया एडवाइजरी बोर्ड के तरूण दास, गोदरेज
गु्रप के चेयरमैन आदि गोदरेज, जेसीबी ग्रुप के सीईओ
ग्रेम मेक्डॉनाल्ड,
अरविन्द सिंह मेवाड सहित वरिष्ठ
अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार