Rajasthan's position and extent - राजस्थान की भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार
1. राजस्थान भारत के पश्चिमी भाग में 23 डिग्री 3 मिनट उत्तरी अक्षांश से लेकर 30 डिग्री 12 मिनट उत्तरी अक्षांश के मध्य तथा 69 डिग्री 30 मिनट पूर्वी देशांतर से 78 डिग्री 17 मिनट पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है।
2. राजस्थान की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगी है।
3. राजस्थान के उत्तर में पंजाब, पूर्व में उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व में हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में मध्य प्रदेश और दक्षिण पश्चिम में गुजरात राज्य स्थित है।
4. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है।
5. भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान के पूर्व में गंगा-यमुना नदियों के मैदान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात के उपजाऊ मैदान, दक्षिण में मालवा का पठार तथा उत्तर एवं उत्तर-पूर्व में सतलज व्यास नदियों के मैदान से घिरा है।
6. इसका पूर्व से पश्चिम का विस्तार 869 किलोमीटर और उत्तर से दक्षिण का विस्तार 826 किलोमीटर है।
7. कर्क रेखा इसके दक्षिणी सिरे को छूती हुई जाती है।
8. राजस्थान न केवल भारत का सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि यह विश्व के अनेक देशों जैसे इटली, मलेशिया, आस्ट्रिया, ग्रेट ब्रिटेन, वियतनाम, नार्वें, इक्वेडोर, पोलैंड, न्यूजीलैंड इत्यादि से क्षेत्रफल की दृष्टि में बड़ा है।
9. राजस्थान का आकार एक विषमकोणीय चतुर्भुज के समान है।
10. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग 1/10 भाग अर्थात 10.74 प्रतिशत है।
11. इसकी सीमा की लंबाई 5920 किलोमीटर है।
12. राजस्थान की पाकिस्तान को स्पर्श करने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है।
13. राजस्थान की पाकिस्तान को स्पर्श करने वाली अंतराष्ट्रीय सीमा के इस पार राजस्थान के श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले स्थित हैं।
14. राजस्थान की सीमा स्पर्श करती है -
1. उत्तर में पंजाब के फिरोजपुर जिले से
2. उत्तर-पूर्व में हरियाणा के महेन्द्रगढ़, हिसार, सिरसा और गुड़गाँव से
3. पूर्व में उत्तर-प्रदेश के मथुरा व आगरा से
4. दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश के राजगढ़, मुरैना, शिवपुरी, गुना, मंदसौर और रतलाम से दक्षिण-पश्चिम में गुजरात के पंचमहल, साबरकांठा व बनासकांठा से
It's need to upgrade
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteभारतीय मूर्तिकलाभारतीय मूर्तिकला का शब्दकोश किसे कहा जाता है
ReplyDeleteजी, भाई श्री, भारतीय मूर्तिकला का शब्दकोष चित्तौड़गढ़ के विजय स्तम्भ को कहा जाता है . राजस्थान की मूर्तिकला के बारें में अधिक जानने के लिए निम्नाकित link पर जाए..
ReplyDeletehttp://rajasthanstudy.blogspot.com/2014/03/blog-post_2770.html
राजस्र्थान की मूर्तिकला से संबंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य-
राजस्थान का नाम,राजस्थान ही क्यौ पड़ा ?
ReplyDeletePlease go through the link-
Deletehttps://rajasthanstudy.blogspot.com/2013/05/blog-post.html
Nice article
ReplyDeletethe great information you have a written on free govt jobs alert. i have read your have a written . i have read your article and the share other person . i was really looking for it.
i am the following the information.
Thank you so much Kavita ji.
DeleteNiceInformationthanks
ReplyDeleteThanks...
Delete