अम्बेकर शिक्षा पुरस्कार योजना- योजना का परिचय- 2006-07 में प्रारम्भ हुई इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 एवं 10+2 की परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में पृथक-पृथक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को यह सम्मान दिया जाता है। पुरस्कार राशि - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की कक्षा 10 एवं 10+2 की परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के एक-एक विद्यार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर द्वारा आमंत्रित आमंत्रित करके 51 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रति वर्ष 14 अप्रैल को दिया जाता है।