Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2016

अम्बेकर शिक्षा पुरस्कार योजना

  अम्बेकर शिक्षा पुरस्कार योजना- योजना का परिचय-  2006-07 में प्रारम्भ हुई इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर  की कक्षा 10 एवं 10+2 की परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में पृथक-पृथक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को यह सम्मान दिया जाता है। पुरस्कार राशि - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर  की कक्षा 10 एवं 10+2 की परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के  एक-एक विद्यार्थी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर द्वारा आमंत्रित आमंत्रित करके 51 हजार रुपये एवं  प्रशस्ति पत्र बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रति वर्ष 14 अप्रैल को दिया जाता है।

अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार योजना-

 अंबेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार योजना 2006-2007 में प्रारम्भ हुई इस योजना का उद्देश्य अनुसचित जाति एवं जनजाति के लोग का सामाजिक सेवा एवं आर्थिक सहायता करने के लिए प्रेरित करना है। पात्रता- 1. राजस्थान  का मूल निवासी हो / राजस्थान मूल की पंजीकृत संस्था हो।  2. जिला कलेक्टर से सद्चरित्र एवं प्रतिष्ठा का प्रमाणपत्र प्राप्त हो।  3. संस्था ने कम से कम 5 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित  जाति/जनजाति के व्यक्तियों की सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया हो और व्यक्ति कम से कम 5 वर्ष से ऐसे समाज सेवा के कार्य  में लगा हुआ हो। 4. संस्था/ व्यक्ति के पास भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित व्यक्ति तक पहुँचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने का विवरण उपलब्ध हो।  5. पंजीकृत संस्था/  व्यक्ति द्वारा आर्थिक रूप  समृद्ध लोगों से सहायता लेकर अथवा स्वयं के स्रोतों से अनु. जाति /जनजाति से किये गये व्यय का विवरण वर्षवार उपलब्ध हो।  वित्तीय लाभ/सुविधाएं- पात्रता रखने वाली एक संस्था अथवा एक व्यक्ति को 1.00 लाख रूपये एवं प्रश...