Skip to main content

Tarkashi or Inlaying in wood: Famous Rajasthani Artifact तारकशी - राजस्थान की एक प्रसिद्ध कला

तारकशी या इनले वर्क ऑन वुड - राजस्थान की एक प्रसिद्ध कला

जयपुर में 'इनले वर्क ऑन वुड या तारकशी की कला' मध्यकाल से प्रचलित था। लकड़ी पर तारकशी की कला एक अनुपम कला है। तारकशी के कलात्मक कार्य के प्राचीन नमूनों को राजस्थान के पुराने महलों, हवेलियों आदि के दरवाजों, झरोखों की खिडकियों के अलावा सिंहासनों, फर्नीचर, हाथी के हौदों और घोड़े या ऊंट की काठी एवं अन्य कलात्मक वस्तुओं में देखा जाता है।

तारकशी एक प्रकार की काष्ठकला है। तारकशी का शाब्दिक अर्थ "तार को कसना" है, अर्थात इस कला में तार को लकड़ी के अन्दर जड़ा जाता है। अंग्रेजी में इसे Inlaying in wood कहा जाता है जिसका अर्थ "लकड़ी में तार जड़ना" है। तारकशी के काम को दृढ़ एवं उच्च तैलीय लकड़ी पर ही किया जा सकता है, क्योंकि दृढ एवं उच्च तैलीय लकड़ी में तार को कसने या जड़ने से तार ढीला नहीं पड़ता है। अतः 'इनले वर्क' में शीशम एवं अन्य पेड़ की दृढ़ लकड़ी प्रयुक्त की जाती है। इस कला में लकड़ी पर तारों द्वारा कलात्मक पैटर्न बनाया जाता है। यह पैटर्न आमतौर पर जटिल ज्यामितीय रूपों या मुगल कला के फूलों-पत्तियों की डिज़ाइन का बनाया जाता है। इसमें लकड़ी के ऊपर उपयुक्त डिज़ाइन का चित्रांकन करके फिर छैनी व हथौड़े की सहायता से उसे 1 मिमी की गहराई तक उकेरा जाता है और तत्पश्चात उसके ऊपर तारों के माध्यम से कला को अंतिम रूप दिया जाता है। इसमें धातु की चादर से पतली-पतली स्ट्रिप्स काट कर एक लौ पर गर्म किया जाता है तथा एक-जैसा व सीधा किया जाता है। फिर इस धातु पट्टी को पूर्व में बने खांचे में हथौड़े से पीट कर जमाया जाता है। इस कला में छोटे-छोटे कुंडलित डॉट जैसे रूपों, जिन्हें ''भिरियां'' कहा जाता है, को लकड़ी में सीधे ही पीट कर जमाया जाता है। भिरियां तारकशी का एक अद्वितीय तत्व है।

लकड़ी की सतह को रेतमाल या पत्थर की सिल्ली से घिस कर समतल करने के बाद लकड़ी में मौजूद गैप को भरने के लिए शीशम की लकड़ी के बारीक़ बुरादे को ऐडहेसिव के पतले घोल में मिला कर इस तरह तब तक लगाया जाता है कि जब तक सभी अंतराल भर न जाए। अब इसे जल आधारित एमरी कागज के द्वारा घिस कर समतल व चिकना किया जाता है और फिर चिकनी पॉलिश देने के लिए मशीन से बफ किया जाता है।

इस कला में फूल पत्तियों, डबल जाल की डिजाइन, लोटे का डिजाइन आदि तथा बार्डर में लहरिया, मटरमाला आदि का डिजाइन बनाया जाता है। तारकशी की कला में अत्यंत बारीक कार्य किया जाता है जिसका प्रमाण यह है कि इसमें प्रत्येक घन सेंटीमीटर के इनले कलात्मक वस्तु में धातु व लकड़ी के 250 टुकड़े तक जड़े हो सकते हैं।
लकड़ी पर तारकशी की इस कला में पीतल, तांबा और चांदी के तारों का उपयोग किया जाता है। इनले की कला सफाविद युग में अत्यंत विकसित किया गया था, जिसके दौरान कलाकारों ने दरवाजे, खिड़कियां, दर्पण के फ्रेम, कुरान बक्से, जड़ाव आभूषण बक्से, कलम और पेन स्टेंड, लालटेन और अलंकृत मंदिरों आदि का बहुमूल्य कलात्मक कार्य किया गया। कहा जाता है कि तारकशी कला के जयपुर के कारीगर वस्तुतः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के कुशल श्रमिकों के वंशज हैं, जो महाराजा जयसिंह द्वितीय के शासनकाल के दौरान यहां आए थे।
इस कला में तारकशी द्वारा लकड़ी के दरवाजे, टेबल, आभूषण (ऑर्नामेन्ट) बॉक्स, फूलदान, टेबल लैम्प, छोटे डिब्बे (बॉक्स), पेन स्टेण्ड, पेपरवेट, की-चैन, हाथी, ऊंट व अन्य जानवर और पक्षी आदि कई प्रकार की सजावटी सामग्री को तैयार किया जाता है।  जयपुर में कई कलाकार इनले वुड वर्क करके इस कला को जीवंत बनाए हुए हैं। इनके द्वारा तारकशी से तैयार सजावटी बॉक्स, हाथी, मूर्तियां आदि काफी मात्रा में विदेश में निर्यात की जाती है। जयपुर के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पि श्री रामदयाल शर्मा (राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार-2009), मोहनलाल शर्मा (राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार-2013) आदि ’’इनले वर्क ऑन वुड‘‘ कला में पारंगत कलाकार है। श्री रामदयाल शर्मा को कई पुरस्कार व सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उनके द्वारा बनाई तारकशी निर्मित कलात्मक सामग्री देश-विदेश के पर्यटकों द्वारा काफी मात्रा में खरीदी जाती है। श्री रामदयाल शर्मा को 1983 स्टेट मैरिट अवार्ड, 1985 में स्टेट अवार्ड, 2008 में नेशनल मैरिट अवार्ड तथा 2009 में अपनी तारकशी कला के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत सरकार द्वारा नवाजा जा चुका है। जयपुर के सिटी पैलेस में महाराजा सवाई भवानी सिंह द्वारा 1997 में शर्मा को अपनी कला के प्रदर्शन के लिए जगह दी गई थी, वहां आज तक इस कला का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे सिटी पैलेस में आने वाले विदेशी खूब सराहते है।

You May Also Like-

राजस्थान की कला से संबंधित अन्य जानकारी-

felt or numdah of Rajasthan - राजस्थान का नमदा उद्योग

Terracotta art of Rajasthan- राजस्थान की मृण कला - राजस्थान की टेराकोटा कला 

Fabulous Koftgiri art of Rajasthan - राजस्थान की बेहतरीन कोफ़्तगिरी कला

राजस्थान की पहचान - कोटा डोरिया या मसूरिया साड़ी

राजस्थान की जयपुरी रजाइयां 

राजस्थान की सैकड़ों वर्ष पुरानी है अद्भुत ‘कावड़-कला’ 

राजस्थान की कला का अद्भुत नमूना है बीकानेर की मशहूर उस्ता कला 

प्रतापगढ़ की देश विदेश में मशहूर थेवा कला 

The major handicrafts of Rajasthan --- राजस्थान के प्रमुख हस्तशिल्प 

राजस्थान का हस्तशिल्प मीनाकारी

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋतु के बाद मराठों के विरूद्ध क

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली