Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

RAJSATHAN SAHITYA ACEDEMY AWARDS, 2018- राजस्थान साहित्य अकादमी सम्मान, 2018

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर का ‘जनार्दन राय नागर’ सम्मान डॉ. मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ, जयपुर को 5 साहित्यकारों को विशिष्ट साहित्यकार सम्मान जयपुर, 26 फरवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी का इस वर्ष का जनार्दनराय नागर सम्मान राजस्थान प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ, जयपुर को प्रदान किया जाएगा और 5 साहित्यकारों को ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी के अध्यक्ष डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरुष ने अवगत कराया कि ‘पं. जनार्दनराय नागर की स्मृति’ में प्रतिष्ठापित ‘जनार्दनराय नागर सम्मान’ राजस्थान प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ, जयपुर को राशि एक लाख रूपये का प्रदान किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष की विशिष्ट साहित्यकार सम्मान योजना में निम्नांकित 05 साहित्यकारों को सम्मान दिया जायेगा-   १. डॉ. देव कोठारी (उदयपुर),   २. देवर्षि कलानाथ शास्त्री (जयपुर),   ३. डॉ. भगवती लाल व्यास (उदयपुर),   ४. प.ं नरेन्द्र मिश्र ( चित्तौड़गढ़),   ५. श्री राम जैसवाल (अजमेर)  इन सभी साहित्

कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा की सूचना

कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 की लिखित परीक्षा की सूचना राजस्थान पुलिस में 5390 कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक पदो की पूर्ति हेतु लिखित ऑनलाईन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा दिनांक 07-03-2018 से दिनांक 05-05-2018 तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुन्झुनू, कोटा, सीकर, गंगानगर, उदयपुर में तीन पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक , द्वितीय पारी दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक, तृतीय पारी सांय 4.30 से 6.30 बजे तक) आयोजित की जावेगी। इसके लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक पारी से डेढ़ घन्टा (1) घण्टा) पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। प्रत्येक पारी से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश बन्द कर दिया जावेगा। लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.inप र सभी अभ्यर्थियों को दिनांक 27-02-2018 से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना है। परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र उपलब्ध

Rajasthan Shubh Shakti Yojna of Construction Workers Welfare Board - शुभशक्ति योजना

श्रमिक कल्याण मण्डल, राजस्थान की शुभशक्ति योजना इस योजना का शुभारंभ श्रम विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों के हितों की रक्षा और अविवाहित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है । हितलाभ-  हिताधिकारियों की वयस्क व अविवाहिता पुत्री को तथा महिला हिताधिकारी को 55,000 रूपये प्रोत्साहन/सहायता राशि देय होगी। प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा । पात्रता एवं शर्ते· 1 लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से श्रमिक कल्याण मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हों। पंजीयन कराने  के लिए किसी भी ई मित्र केन्द्र से हिताधिकारी को https://sso.rajasthan.gov.in/signin लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा । सबसे पहले उसे अपनी SSO आई डी  बनानी होगी और फिर श्रम विभाग के एप पर क्लिक करके पंजीयन करवाना होगा ।  2 अधिकतम् दो पुत्रियो

Baadshah's Sawari of Nathdwara- नाथद्वारा की बादशाह की सवारी

नाथद्वारा में प्रतिवर्ष धुलंडी की शाम को प्राचीन परंपरा के तहत स्थानीय गुर्जरपुरा मोहल्ले की बादशाह गली से ठाट-बाट से बादशाह की सवारी निकाली जाती है। इसमें एक व्यक्ति बादशाह बनकर पालकी में बैठता है। इस सवारी मे बादशाह बादशाही दाढ़ी मूंछ लगाकर जामा पायजामा की मुगली पोशाक पहनते हैं तथा आंखों में काजल लगाकर दोनों हाथों में श्रीनाथजीकी छवि लेकर पालकी पर सवार होते हैं। सवारी की अगवानी आगे आगे नाथद्वारा के श्रीनाथजी के मंदिर मंडल का बैंड के बांसुरी वादन करते हुए चलता है।    गुर्जरपुरा से सवारी सीधे बड़ा बाजार होती हुई आगे बढ़ती है तब बृजवासी  लोग बादशाह पर गालियों की बौछारें करते हैं। सवारी मंदिर की परिक्रमा लगाती हुई श्रीनाथ जी के मंदिर पहुंचती, जहां पर बादशाह ने अपनी दाढ़ी से सूरजपोल की सीढिय़ां साफ कर बरसाें से चली रही परंपरा का निर्वाह करते हैं। इसके बाद मंदिर के परछने विभाग के मुखिया ने बादशाह को पैरावणी भेंट करते हैं। बृजवासी लोग मंदिर में भी बादशाह को जमकर गालियां सुनाते हैं तथा रसिया गान कर माहौल को बृज-सा बना देते हैं।    नाथद्वारा में ये मान्यता है कि औरंगजे

Rajasthan Current Affairs - राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र January-Februuary 2018

रील के प्रबंध निदेशक श्री ए के जैन को मिला एक्सीलेंस अवार्ड जयपुर,28 फरवरी। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा राज ने मिनी रत्न से अलंकृत राजस्थान इलेक्ट्रॉनिकस एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड ( रील ) के प्रबंध निदेशक श्री ए के जैन को प्रौधोगिकी श्रेणी में व्यवसाय विविधीकरण अपनाने की श्रेणी में सम्मानित किया गया है। श्री जैन को नई दिल्ली के होटल इम्पीरियल में मंगलवार रात को बड़ी संख्या में मौजूद लोगो के मध्य यह अवार्ड दिया गया। श्री जैन ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती राज व विशिष्ट अतिथि श्री राजू श्रीवास्तव से पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्राप्त की। जयपुर दृव्यवति नदी परियोजना में कुल 103 चैक डेम का निर्माण किया जाएगा -नगरीय विकास मंत्री जयपुर, 27 फरवरी। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार को राज्य विधानसभा  में बताया कि जयपुर शहर की दृव्यवति नदी परियोजना में निरन्तर जल प्रवाह कराए जाने हेतु  कुल 103 चौक डेम बनाए जाएंगे तथा एवं जनवरी, 2018 तक 33 चौक डेम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इस परियोजनाओं के अन्तिर्

7 मार्च से आयोजित होगी कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 लिखित परीक्षा

जयपुर 26 फरवरी। पुलिस मुख्यालय द्वारा 5390 कॉन्स्टेबल सामान्य एवं कॉन्स्टेबल चालक पदो की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। कॉन्स्टेबल पदो के लिये लिखित परीक्षा आगामी 7 मार्च,2018 से लगभग 45 दिवस तक आयोजित की जायेगी। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस,मुख्यालय,राजस्थान, जयपुर श्री संजीब कुमार नार्जारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पदो की लिखित ऑनलाईन (कम्प्यूटर आधारित) परीक्षा 07 मार्च,2018 से लगभग 45 दिवस तक जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, झुन्झुनू, कोटा, सीकर, गंगानगर एवं उदयपुर में तीन पारियों में आयोजित की जावेगी। इसके लिए अभ्यर्थी को एक घन्टा पहले प्रवेश पत्र में उल्लेखित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र विभाग की वैबसाईट www.exampolice.rajasthan.gov.inप र सभी अभ्यर्थियों को 27 फरवरी,2018 से प्रथम प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी को परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा स्थान की सूचना होगी।  श्री नार्जारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को उनकी निर्धारित परीक्षा की दिनांक से तीन दिन पूर्व द्वितीय प्रवेश पत्र

Padmakshi Award पद्माक्षी पुरस्कार

पद्माक्षी पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 8,10 व 12 की परीक्षाओं में ज़िला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को क्रमश: 40,000, 75,000 एवं 1 लाख रुपये व प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। (सभी वर्ग, बी.पी.एल. एवं नि:शक्त शामिल) कक्षा 8 (संस्कृत विभाग) प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में उपरोक्त वर्गों में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी ये पुरस्कार दिये जाएंगे। कक्षा 12वीं एवं वरिष्ठ उपाध्याय की पुरस्कार प्राप्त बालिकाओं को पुरस्कार राशि के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जायेगी। किसी भी वर्ग में समान अंक लाने वाली एक से अधिक बालिकाएं हों तो सभी को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। कक्षा 12वीं के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को मिलाकर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को पुरस्कार हेतु पात्र माना जायेगा। इन पुरस्कारों के लिए पूरक परीक्षा परिणाम को शामिल नहीं किया जाएगा। पद्माक्षी पुरस्कार हर साल बसन्त पंचमी को ज़िला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें -- http://bit