Skip to main content

Rajasthan Current Affairs - January- 2019

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र -जनवरी 2019

‘काम मांगों' विशेष अभियान 5 जनवरी से

महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नवीन जॉब कार्ड जारी करने, जारी जॉब कार्ड का सत्यापन के लिए 5 से 20 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम मुख्यालय पर काम मांगों का विशेष अभियान के रूप में दो दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। 


रोजगार दिवस में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत फार्म नं. 6 उपलब्ध कराना एवं फार्म नं. 6 की दिनांकित रसीद भी आवश्यक रूप से आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराई गई। वंचित ग्रामीण परिवार जो अकुशल कार्य करने के इच्छुक है, के नवीन जॉब कार्ड जारी करना तथा दो दिवसीय शिविर के पश्चात प्रत्येक गुरूवार को भी नियमित रूप से रोजगार दिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने एवं रोजगार दिवस आयोजन किए जाने की प्रगति की भी समीक्षा करने के निर्देश हैं। विशेष शिविरों के दौरान निम्नांकित कार्य का प्रावधान है-

  • श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित अधिकारों की जानकारी देना

  • रोजगार के इच्छुक परिवारों को फार्म नं. 6 भरवाकर रसीद प्रदान करना 

  • श्रमिकों के जॉबकार्ड पंजीकरण, संशोधन एवं अपडेशन करना

  • प्राप्त शिकायतों को निस्तारण

  • चल रहे व पूर्ण कार्याें पर नागरिक सूचना बोर्ड लगाना

  • योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सहित श्रमिक कल्याण मण्डल द्वारा संचालित शुभशक्ति योजना

  • कौशल विकास योजना

  • भविष्य सुरक्षा योजना

  • हिताधिकारी सामान्य व दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने के दशा में सहायता योजना

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

  • श्रमिकों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना। 


    महेन्द्र सिंघवी महाधिवक्ता नियुक्त

    राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने 29 दिसम्बर को आदेश जारी कर श्री महेन्द्र सिंघवी को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार श्री सिंघवी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य सरकार के नए महाधिवक्ता का पद धारण करेंगे। महाधिवक्ता का मुख्यालय जयपुर होगा।

     

    नौ अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त

    3 जनवरी गुरुवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 9 अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किए हैं। विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, श्री सत्येन्द्र राघव, श्री विभूति भूषण शर्मा, मेजर आर.पी. सिंह, श्री गणेश मीणा, श्री राजेश महर्षि, श्री चिरंजीलाल सैनी, श्री गणेश परिहार, शीतल मिर्धा एवं श्री अनिल मेहता को राज्य का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। इन अतिरिक्त महाधिवक्ताओं का मुख्यालय जयपुर रहेगा।

    इसके अलावा 3 जनवरी को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर श्री सुनिल बेनीवाल को राजस्थान के उच्च न्यायालय, जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है।


    इसी प्रकार 17 जनवरी को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दो राजकीय अधिवक्ता कम अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किए हैं। विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, श्री राजेन्द्र कुमार यादव को राजकीय अधिवक्ता कम अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर तथा श्री फरजंद अली को राजकीय अधिवक्ता कम अतिरिक्त महाधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।



    इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट प्रोग्राम

    राज्य के युवा और नव मतदाताओं को निर्वाचन तंत्र से जोड़ने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी, निजी सैकंडरी और हायर सैकंडरी स्कूलों में 15 जनवरी को इंट्रेक्टिव स्कूल एंगेजमेंट (परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश भावी मतदाताओं (15-17 आयु वर्ग के विद्यालय के छात्र-छात्राओं) को निर्वाचन तंत्र से जोड़ते हुए निर्वाचन प्रक्रिया (पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया) के संबंध में संवेदनशील बनाना है, ताकि 18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें। प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी 15 जनवरी, मंगलवार को राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर के निर्वाचन अधिकारी चिन्हित् विद्यालयों में छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान विभिन्न अधिकारी स्कूलों में भ्रमण करके प्रजेंटेशन कार्ड, फलैशकार्ड, निर्वाचन से जुड़े कंप्यूटर गेम, शॉर्ट फिल्म, फ्यूचर वोटर ऑफ इंडिया के बैजेज, हाउ टू रजिस्टर एंड वोट के ब्रोशर और मतदान से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ युवा मतदाताओं से रूबरू होंगे।


    राज्य मंत्रिमण्डल एवं मंत्रिपरिषद् के महत्वपूर्ण निर्णय

    • अल्पकालीन फसली ऋण माफी हेतु अंतर्विभागीय समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है एवं मुख्यमंत्री को उक्त समिति में सदस्य मनोनीत करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह समिति सहकारिता क्षेत्र के बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा भूमि विकास बैंक की ऋण माफी के लिए पात्रता एवं मापदण्ड तय करेगी।

    • बंद किए गए डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय और श्री हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।

    • स्थानीय निकायों में मेयर, सभापति एवं चेयरमैन के चुनाव पूर्व की भांति प्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति से  द्वारा कराया जाएगा।

    • वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि प्रतिमाह 500 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए तथा 750 रुपए से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया है।

    • पूर्ववर्ती सरकार के समय पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय चुनावों हेतु शैक्षणिक योग्यता का जो मापदण्ड निर्धारित किया गया था। सत्ता के विकेंद्रीकरण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रावधान को समाप्त किया जाएगा। ताकि चुनावों में सभी नागरिक चुनाव लड़ने का अधिकार प्राप्त कर सकें।


    प्रिया शर्मा बनीं राजस्थान से तीसरी महिला फाइटर पायलट

    राजस्थान की प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट व राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बन गई। प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फोर्स अकेडमी से बतौर फ्लाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट हुई। कोटा के IIIT से पढ़ाई की और 2017 में अपनी ट्रेनिंग के लिए डुंडीगल और हकीमपेट गई। प्रिया ने लड़कियों से कहा, 'बतौर फाइटर पायलट मैं ये कहना चाहूंगी कि आपको भी कोशिश करनी चाहिए। मोहना, प्रतिभा और मुझसे (राजस्थान की तीनों फाइटर पायलट के नाम), राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फोर्स जॉइन करने के लिए प्रेरित हो सकें'

    बेस्ट एंपलायर ऑफ द ईयर पुरस्कार 


    उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने एंपलायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के 54 वें स्थापना दिवस पर आयोजित बेस्ट एंपलायर ऑफ द ईयर पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 27 उद्यमों, प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया। बेस्ट एंपालायर-2017 पुरस्कारों में अशोक लेलेण्ड अलवर, मंगलम सीमेंट कोटा, मयूर यूनिकोटर्स जयपुर, सर्विस सेक्टर में डीबी कोर्प (दैनिक भास्कर), राजस्थान इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्टूमेंटस जयपुर, भार्गव एसोसिएटस(केड सेंटर) जयपुर, आरएमसी स्वीचगियर्स जयपुर, जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी, आर्या ग्रुप ऑफ कालेजेज, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेनेजमेंट व ग्रामोत्थान जयपुर व सम्यक आईटी को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। 


    इसी तरह से पांच उद्योगों जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा, केईसी इंटरनेशनल जयपुर, श्री सीमेंट ब्यावर, ग्रेविटा इण्डिया जयपुर और डीसीएम श्रीराम रेयोंस कोटा को जूरी ट्राफी प्रदान की। इसी तरह से 11 कंपनियों चंदेरिया सीमेंट चित्तोडगढ़, डीसीएम श्रीराम कोटा, जेके व्हाइट सीमेंट गोटन, जेके लक्ष्मी सीमेंट सिरोही, अल्ट्राटेक सीमेंट जोधपुर, अग्रवाल मेटल वक्र्स भिवाडी, हेवल्स इण्डिया अलवर, केमटेक एसोसिएटस जयपुर, श्रीकृृष्णा रोलिंग मिल्स जयपुर, विनायक डायमण्ड टूल्स जयपुर, ढ़ाबरिया पॉलीवुड जयपुर, गणपति स्टोन इंडस्ट्रीज जयपुर और अनडिबनी जयपुर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस फॉर इनोवेशन एण्ड बेस्ट एजुकेशनल प्रेक्टीसेज देकर सम्मानित किया गया।


    एंपलायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान-ईएआर की स्थापना 1964 में स्व. कमल नयन बजाज ने की थी। ईएआर द्वारा 2006 से इस तरह के पुरस्कार वितरण आरंभ किए किए हैं।

    सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण होगा -


    राजस्थान में उच्च शिक्षा के अतंर्गत महाविद्यालयों में अध्ययनरत 4 लाख विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए नियमित विद्यार्थियों का महाविद्यालय स्तर पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।


    राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश में विद्यार्थियों को नियमित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने पर भी विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हो सकेंगे। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं में बच्चों के खाली कालांश अथवा अतिरिक्त समय में कक्षाएं लगाकार उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को विशेष व्याख्यानों के जरिए उनके व्यक्तित्व विकास, मानसिक दक्षता, गणित, अंग्रेजी में विशेष योग्यता के लिए विशेष तैयारी करवायी जाएगी।


    प्रिया पूनिया भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम में-

     

    आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुरू जिले के ग्राम जनाऊ खारी की राजस्थान की सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया को भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।


    मैत्री 2018 (भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास)

    भारतीय सेना व रॉयल थाईलैंड आर्मी के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास 6 से 19 अगस्त, 2018 के दौरान आयोजित किया गया। मैत्री 2018 आतंकवाद का सामना करने के लिये यह युद्धाभ्यास काफी महत्वपूर्ण है।

    • मैत्री 2018 प्लाटून स्तरीय युद्ध अभ्यास है। इसके उद्घाटन समारोह में दोनों सेनाओं के हथियारों की प्रदर्शनी की गयी, तथा इस युद्धाभ्यास का उद्देश्य आंतकवाद विरोधी ऑपरेशन में तकनीकी व रणनीतिक कुशलता में वृद्धि करना है।

    • इस अभ्यास के दौरान दोनों सेनाएँ संयुक्त प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी, तथा इस ऑपरेशन का क्रियान्वयन योजनाबद्ध रूप से करेंगी।

    • इस सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों पक्ष के रक्षा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा।

    •  

    खाद्य सुरक्षा में 8 नवीन श्रेणियों के लाभार्थियों की पात्रता निर्धारित

    ट्रांसजेंडर को स्वघोषणा पत्र के आधार पर मिलेगी खाद्य सुरक्षा

    जयपुर, 10 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में एड्स से ग्रसित, निःसन्तान वृद्ध दंपति, ट्रांसजेंडर सहित 8 नवीन श्रेणियों के लाभार्थियों के पात्रता के निर्धारण के मापदण्ड निर्धारित किये गये है। लाभार्थी अपनी पात्रता के आधार का संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर सकता है। ट्रांसजेंडर को स्वघोषणा पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा मिलेगी।


    8 नवीन श्रेणियों में निम्नांकित भी शामिल हैं-


    एड्स (उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग) से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार तथा सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा प्राप्त कर सकेगा।

    बहु विकलांग एवं मंद बुद्धि व्यक्ति (21 श्रेणियां) तथा पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभार्थी बच्चे व पालनहार परिवार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी श्रेणीवार परिचय पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकेगा। 


    डायन प्रताड़ना अधिनियम 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाएं ''डायन प्रताड़ना अधिनियम 2015'' के अन्तर्गत केस/एफआईआर दर्ज होने की स्थिति खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने के हकदार होंगे।

    निःसन्तान वृद्ध दंपति तथा वृद्ध दंपति जिनके केवल दिव्यांग सन्तान है, को नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी, नगरीय निकाय की रिपोर्ट के आधार पर व ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा प्रदान की है।



    ‘प्रतियोगिता दक्षता’ परियोजना- 'ई-स्टूडियो’ से निःशुल्क कोचिंग -

    उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सभी राजकीय महाविद्यालयों में ‘विद्यार्थी परामर्श केन्द्र’ स्थापित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के लिए रोजगार मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सके। उन्होंने 12 जनवरी, 2018 को शिक्षा संकुल स्थित कॉलेज आयुक्तालय के ‘ई-स्टूडियो’ से प्रदेश के 40 महाविद्यालयों में निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की ‘ई-क्लासेज’ की शुरुआत की। आगामी एक माह के अन्दर प्रदेश के सभी 252 महाविद्यालयों में ‘प्रतियोगिता दक्षता’ परियोजना को चरणबद्ध लागू कर दिया जाएगा।


    श्री भाटी ने कहा कि महाविद्यालयों में नियमित कक्षाओं के समानान्तर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कक्षाएं लगायी जाएगी ताकि विद्यार्थी रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में प्रतिभावान और उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक कार्यरत हैं इनकी मदद से विद्यार्थियों को उनकी नियमित शिक्षा के साथ-साथ भविष्य के लिए रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने की यह महत्ती पहल है। उन्होंने शिक्षकों का भी आह्वान किया के वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को सुनहरा बनाने में राज्य सरकार के उद्देश्य में सहभागी बनें।



    रेणुकाजी बांध बहुउददेश्यीय परियोजना के लिए छः राज्यों के मध्य हुए अनुबंध



    राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अन्तर्राज्यीय जल समझौतों की पूर्ण रूपेण पालना करवाने के लिए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि ताजेवाला हैड से राजस्थान को आवंटित यमुना जल के सम्बंध में हरियाणा सरकार द्वारा अब तक सहमति नहीं दिए जाने के फलस्वरूप राजस्थान पिछले 24 वर्षो से अपने विधि संगत अधिकारोंं से वंचित हो रहा है तथा प्रदेश के चूरू, झुन्झुनु एवं सीकर जिले की जनता सिंचाई सुविधा एवं पेयजल से वंचित हो रही है। इसी प्रकार ओखला हेड से भी राज्य के भरतपुर जिले को अपने हिस्से का पूरा पानी नही मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने रेणुकाजी बांध बहुउददेश्यीय परियोजना के लिए छः राज्यों के मध्य हुए अनुबंध पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में यह बात कही।


    ताजेवाला हैड पर आवंटित जल को राजस्थान ले जाने के लिए वर्ष 1994 में पांच राज्यों के मध्य हुए एम.ओ.यू. के अंतर्गत वर्ष 2003 से हरियाणा सरकार से एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करवाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिससे परियोजना की लागत में अत्यधिक वृद्धि हुई हैं। हरियाणा सरकार को एम.ओ.यू. पर शीघ्र सहमत कराये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये जाये जिससे राजस्थान को उसके हिस्से का जल प्राप्त हो सके।


    खाद्य प्रसंस्करण के लिए अनुदान पाने वाली पहली कृषक बनी बारां की प्रमिला 


    राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बारां जिले के मांगरोल की महिला कृषक श्रीमती प्रमिला को आंवले की प्रसंस्करण इकाई हेतु 18.39 लाख रूपये का अनुदान स्वीकृत किया है। उल्लेखनीय है कि यह प्रदेश की पहली कृषक हैं, जिन्हें ’’राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं विपणन प्रोत्साहन कृषकों के द्वार योजना’’ के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया है। 


    श्रीमती प्रमिला बाई द्वारा स्वयं के खेत पर उत्पादित आंवले से मुरब्बा, केण्डी, ज्यूस, आचार आदि बनाये जाने की प्रसंस्करण इकाई लगाये जाने के लिए 36.78 लाख रूपये की लागत का प्रस्ताव बोर्ड को प्रस्तुत किया था। इस प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी से जांच करवा गई और उसकी अभिशंषा के आधार पर परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान 18.39 लाख रूपये स्वीकृत किया गया। यह अनुदान राशि कार्य प्रगति के साथ चरणबद्ध रूप से परियोजना के लिए ऋण स्वीकृत करने वाले बैंक को पश्चवर्ती अनुदान (बैक एण्डेड सब्सिडी) के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। कृषक द्वारा इसके समतुल्य ऋण राशि पर बैंक को कोई ब्याज नहीं चुकाना पडेगा।



    ’’राजस्थान कृषि प्रसंस्करण एवं विपणन प्रोत्साहन कृषकों के द्वार योजना’’ के तहत राज्य में किसान द्वारा स्वयं के खेत पर कृषि प्रसंस्करण इकाई लगाये जाने पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है । यह अनुदान बैंक द्वारा वित्त पोषित या स्वयं की पूंजी से स्थापित किये जाने वाले कृषि प्रसंस्करण उद्योग पर देय है। विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को अपने स्वयं के खेत पर उत्पादित कृषि जिन्सों के प्रसंस्करण की इकाईयां लगाये जाने के लिए इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।


    सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी दिवस 14 जनवरी को

    भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के सम्मान में सशस्त्र बल 14 जनवरी को सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी दिवस मनाएंगे। सैन्यबल परिसरों में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के लिए पूरे देश में रैलियां आयोजित की जाएंगी। प्रमुख समारोह नई दिल्ली के मानेकशॉ केन्द्र, दिल्ली केंट में आयोजित किया जाएगा। 



    गुलाब चन्द कटारिया बने पन्द्रहवी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर


    राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने श्री गुलाब चंद कटारिया को पन्द्रहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया।



    नेपाली सेना जनरल पूर्ण चंद्र थापा को 'भारतीय सेना के जनरल’ की मानद उपाधि-


    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेपाल सेना के प्रमुख सुकीर्तिमा राष्ट्रदीप जनरल पूर्ण चंद्र थापा को राष्ट्रपति भवन में आज (12 जनवरी, 2019) आयोजित एक विशेष समारोह में भारतीय सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की। जनरल थापा को यह उपाधि नेपाली सेना में उनके सराहनीय सैन्य कौशल, अथक योगदान और भारत के साथ दीर्घकालीन मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए प्रदान की गई है।


    स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को समाप्त 


    30 दिसंबर 2018 को राजस्थान सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को समाप्त कर दिया। कैबिनेट ने पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई अप्रत्यक्ष पद्धति के बजाय प्रत्यक्ष प्रणाली के माध्यम से निगमों में महापौर और अध्यक्ष के चुनाव कराने का भी निर्णय लिया। वर्तमान में राजस्थान राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के लिए अपने घरों में शौचालय का निर्माण अनिवार्य है।



    राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार श्रीमती नीलिमा सिंह को


    14 जनवरी को राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याण सिंह ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार कोटा विश्वविद्यालय, कोटा की कुलपति श्रीमती नीलिमा सिंह को दिया है। कुलाधिपति श्री सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किये है।



    हज यात्रियों का ऑनलाईन कुर्रा (लॉटरी) खोला -


    15 जनवरी को अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने जयपुर में हज यात्रा-2019 का ऑनलाईन बटन दबा कर कुर्रा (लॉटरी) खोला। श्री शाले मोहम्मद ने सबसे पहले अजमेर जिले का कुर्रा खोला। हज यात्रा-2019 के लिए इस बार कुल 10 हजार 750 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमे सामान्य वर्ग के आवेदक 4 हजार 535 है, कुल रिजर्व वर्ग के आवेदक 729 है जिसमे महिला हाजी (बिना महरम के) कुल 26 होगी। हज कमेटी के अध्यक्ष श्री अमीन पठान है।

    जोधपुर का राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर देश भर में प्रथम 

    राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर संपूर्ण उत्तर भारत में प्रथम

    केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 में पुलिस उप निरीक्षक प्रशिक्षण के लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र के रूप राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर को संपूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर को संपूर्ण उत्तर भारत में प्रथम घोषित किया गया है। वर्ष 2015-16 के लिए घोषित इन पुरस्कारों के लिये प्रशिक्षण केंद्रो का निरीक्षण मई, 2017 में किया गया था।


    राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर को पुलिस उपनिरीक्षक के लिए प्रशिक्षण हेतु संपूर्ण भारतवर्ष में सर्वश्रेष्ठ घोषित होने पर प्रशस्ति पत्र के साथ ही 20 लाख रुपए का पुरस्कार  प्रदान किया जाएगा। इस 20 लाख रुपए की राशि का उपयोग प्रशिक्षण केंद्र के आधारभूत ढांचे के विकास में किया जाएगा। राजपत्रित अधिकारियों के लिए संपूर्ण उत्तर भारत में प्रथम घोषित राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर को प्रशस्ति पत्र के साथ ही आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 2 लाख रुपए की राशि का नकद पुरस्कार प्राप्त होगा।


    15वीं विधानसभा का शपथ ग्रहण-


    राज्य की 15वीं विधानसभा का पहला सत्र 15 जनवरी को शुरू हो गया। प्रोटेम स्पीकर गुलाबचंद कटारिया ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को शपथ दिलाई। विधायक अशोक लाहोटी ने संस्कृत में शपथ ली। कुछ विधायक राजस्थानी में शपथ ग्रहण करना चाहते थे, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने मना कर दिया, तो विधायक ने मुंह पर पट्‌टी बांधकर विरोध जताया। नोखा के भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने विधायक पद की शपथ राजस्थानी में शपथ दिलवाने का आग्रह किया था। इसके लिए बिश्नोई ने विधानसभा सभापति को राजस्थानी में ही पत्र लिखकर यह मांग की थी, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने खारिज कर दिया, जिसके चलते वे मुंह पर पट्टी बांधकर पहुंचे। अपने मुंह पर एक संदेश बंधी पट्टी पर  राजस्थानी भाषा में लिखा- 'राजस्थानी मायड भासा री मान्यता बिना गूंगों राजस्थान'। पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी सहित दस अन्य सदस्यों ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की ।

    प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुलाबचंद कटारिया को नियुक्त किया गया है। उनकी मदद के लिए 3 सदस्य भंवरलाल शर्मा, परशुराम मोरदिया व महादेव सिंह भी नामित किए गए हैं। कांग्रेस ने सीपी जोशी को विधानसभा अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है। महेश जोशी मुख्य सचेतक और महेंद्र चौधरी को उप मुख्य सचेतक बनाए गए हैं। कटारिया ही होंगे नेता प्रतिपक्ष

    राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे। भाजपा विधायक कटारिया 15वीं विधानसभा में आठवीं बार विधायक बनकर पहुंचे हैं।


    प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी सर्वसम्मति से बने विधानसभा अध्यक्ष 

    राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा ने 16 जनवरी बुधवार को सर्वसम्मति से पुष्टिमार्गीय नगरी नाथद्वारा के विधायक प्रसिद्ध कांग्रेस नेता और विज्ञानी शिक्षाविद डॉ. सी.पी. जोशी को विधानसभा का अध्यक्ष चुना। इससे पहले सदन के नेता श्री अशोक गहलोत ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए श्री सी.पी. जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका अनुमोदन प्रतिपक्ष के नेता श्री गुलाब चंद कटारिया ने किया। श्री सचिन पायलट, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री महादेव सिंह, श्री कान्ति प्रसाद और श्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा ने भी श्री जोशी के नाम का प्रस्ताव किया, जिनका अनुमोदन श्रीमती वसुन्धरा राजे, डॉ. महेश जोशी, श्री बाबूलाल नागर एवं श्री हनुमान बेनीवाल ने किया। इसके पश्चात सदन द्वारा सर्वसम्मति से श्री सी.पी. जोशी को विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।


    जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम पर आदिमहोत्सव 25 जनवरी से-




    जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम पर आगामी 25 जनवरी से आयोजित आदि महोत्सव-2019 में आदिवासी संस्कृति साकार होगी। आदि महोत्सव-2019 में 20 राज्यों के 250 से अधिक आदिवासी आर्टिजनों के उत्पाद करीब 125 से अधिक स्टॉलों में प्रदर्शित व बिक्री होगी। आदिमहोत्सव में जयपुरवासी आदिवासी संस्कृति से रुबरु हो सकेंगे। इसका आयोजन भारत सरकार के आदिवासी मामलात मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

    आदि महोत्सव में राजस्थान सहित, आसाम, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल और मणिपुर के आदिवासी आर्टिजन एक से एक नायाब उत्पादों से जयपुरवासियों को रुबरु कराएंगे। उत्पादों के प्रदर्शन के साथ ही इस बार 27 जनवरी को आदिवासी फैशन शो आदिमहोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। आदिमहोत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसमें देश के कोने कोने की लोकगीतो, लोकनृत्यों, लोकसंगीत की प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा इसमें जयपुरवासी आदिवासी क्षेत्र के व्यंजनों का भी जायका ले सकेंगे। इसमें आदिवासी परिधानों, ज्वैलरी, मेटल आइटमों सहित फर्नीसिंग व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। आदिमहोत्सव 25 जनवरी से 5 फरवरी, 19 तक चलेगा।


    अफगानिस्तान में आतंकी हमले में मारी गई जोधपुर की सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा शर्मा


    अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले में जोधपुर की 35 साल की सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा शर्मा की मौत हो गई। शिप्रा शर्मा आतंकवाद से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास जैसे नेक काम के लिए अफगानिस्तान गई थीं। उनके जज्बे से देश और प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। शिप्रा एक गैर-लाभकारी संगठन एनआरआई के साथ काम कर रही थी और काबुल में कंपाउंड ग्रीन विलेज में रह रही थी। 14 जनवरी की रात को आतंकियों ने कंपाउंड ग्रीन विलेज में विस्फोटकों से लदे एक ट्रक से टक्कर मार दी। शिप्रा मलबे के नीचे दब गई क्योंकि विस्फोट के बाद इमारत गिर गई। हमले में तीन और लोग मारे गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। वह कुछ दिनों पहले अपने परिवार से मिलने के लिए अफगानिस्तान से जोधपुर आई थी और फिर 11 जनवरी को वापस चली गई। वह 13 जनवरी को काबुल पहुंची। शिप्रा अपने पीछे चार साल का बेटा छोड़ गई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा शर्मा की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।


    राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2019 एवं राजस्थान नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2019 के प्रारूप को मंजूरी


    17 जनवरी को राज्य मंत्रिमण्डल ने पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान को समाप्त करने के लिए ‘‘राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2019‘‘ एवं ‘‘राजस्थान नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2019‘‘ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। ये दोनों विधेयक विधानसभा के वर्तमान सत्र में ही सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे। इन संशोधन विधेयकों के पारित होने से पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान समाप्त हो जाएगा। इससे सभी नागरिकों को इन संस्थाओं में निर्वाचन के लिए समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।


    आरती डोगरा को ‘सुगम मतदान‘ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार


    विधानसभा आम चुनाव-2018 में दिव्यांगजनों के लिए बेहतरीन काम करने के लिए तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी, अजमेर सुश्री आरती डोगरा को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। सुश्री डोगरा को यह पुरस्कार बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिस की सामान्य श्रेणी में ‘सुगम मतदान (एक्सीसेबल इलेक्शन‘) के लिए दिया जाएगा। सुश्री डोगरा वर्ष 2018 के लिए राज्य की एक मात्र अधिकारी हैं, जो इस पुरस्कार से सम्मानित होंगी। सुश्री डोगरा ने जिला निर्वाचन अधिकारी अजमेर के पद पर रहते हुए ‘सुगम निर्वाचन‘ के अंतर्गत दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र तक लाने के लिए निशुल्क यातायात, व्हील चेयर, रैंप की सुविधा एवं वोलेंटियर्स उपलब्ध करवाकर मतदान प्रतिशत में अभूतपूर्व बढ़ोतरी के अनूठे प्रयास किए थे। उन्होंने दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कई स्वीप कार्यक्रम भी करवाए, जिसमें सबसे अनूठा कार्यक्रम 20 हजार दिव्यांग मतदाताओं द्वारा स्थानीय स्टेडियम में एकत्रित होकर तिरंगे झंडे के रूप में एक ‘ह्यूमन फोरमेंशन‘ बनाया था। उन्होंने इन 20 हजार मतदाताओं को मतदान देने की शपथ भी दिलाई। इस तरह एक ही दिन में दो इवेंट्स को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स‘ में जगह दी गई है। 



    मेटन कप निशानेबाजी में अपूर्वी ने जीता स्वर्ण 


    ऑस्ट्रिया में चल रहे मेटन कप निशानेबाजी की प्रतियोगिता में राजस्थान की राजधानी जयपुर की विख्यात निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अपूर्वी ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही अपूर्वी देश के लिए 2020 ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं।


    जयपुर नगर निगम महापौर पद के उपचुनाव में एक वोट से जीते विष्णु लाटा


    राजस्थान की राजधानी जयपुर के नगर निगम में महापौर की कमान पार्षद विष्णु लाटा संभालेंगे। 22 जनवरी 2019 को महापौर पद के लिए हुए उपचुनाव में विष्णु लाटा ने मौजूदा उपमहापौर मनोज भारद्वाज को ए​क वोट से शिकस्त देकर जीत हासिल की है और जयपुर के महापौर चुने गए। जयपुर नगर निगम में निवर्तमान महापौर अशोक लाहोटी के विधानसभा चुनाव जीतने और विधायक बनने के बाद मेयर पद के लिए आज हुए चुनाव में उपमहापौर मनोज भारद्वाज और विष्णु लाटा आमने-सामने थे। महापौर के चुनाव में कुल 90 पार्षदों ने वोट डाले और चुनाव बाद हुई मतगणना में विष्णु लाटा को 45 वोट मिले जबकि मनोज भारद्वाज को 44 वोट मिले, जबकि 1 वोट निरस्त हो गया।

    इसके साथ ही निगम के मौजूदा कार्यकाल मेे विष्णु लाटा तीसरे महापौर बने हैं। इनसे पूर्व पहले महापौर निर्मल नाहटा के इस्तीफे के बाद अशोक लाहोटी को जयपुर मेयर बनाया गया था।



    राजस्थान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए मिला राष्ट्रीय अवार्ड


    राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी पर राजस्थान को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया हैं। अवार्ड समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल  विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गाँधी ने राजस्थान को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना‘‘ के लक्ष्यों को हासिल करने एवं योजना की बेहतर ढंग से समीक्षा करने एवं मार्गदर्शन प्रदान करने और सवार्ंगीण सहयोग प्रदान करने के लिए रेखांकित श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया।


    बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में शानदार प्रदर्शन करने पर हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले को भी राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । राज्य के हनुमानगढ़ जिले को बालिका शिक्षा को सक्षम बनाना श्रेणी में और झुंझुंनूं जिले को लगातार तीसरे वर्ष बाल लिगांनुपात (पीसीपीएनडीटी) कैटेगरी में सम्मानित किया गया।


    झुंझुनू जिला बाल लिगांनुपात की दृष्टि से देश मे पीछे था,वहाँ जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये , जिसकी बदौलत  लिगांनुपात पिछले 4 वर्षों में 835 से बढ़कर 955 हो गया है।


    इसी प्रकार हनुमानगढ़ जिले में जो नवाचार किए गए उसमें मिशन मैरिट अभियान, जिसके तहत सरकारी स्कूल में बालिकाओं के लिए शिविर लगवाए गए। जिले की सभी 251 ग्राम पंचायतों में न्याय आपके द्वार अभियान के साथ साथ बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया। जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस अवसरों पर नवजात बेटियों के नाम पर जिले भर में पौधारोपण, पीसीपीएनडीटी के तहत डिकॉय ऑपरेशन, सार्वजनिक स्थलों पर लाडो टॉयलेट, अभियान के तहत तहसील स्तर पर बेटियों को ब्रांड एंबेसडर बनवाने समेत विभिन्न कार्य शामिल हैं।




    राज्य गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान पुरस्कार 2018-19


    महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के अवसर पर जयपुर में गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं के सशक्तिकरण,  शिक्षा तथा उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले 6 व्यक्तियों तथा 3 संस्थाओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपये का चैक, प्रशस्ति पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान किये गए। इसमें निम्नलिखित व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया गया-

    व्यक्तिगत पुरस्कार-

    1. बूंदी की खुशी चौहान
    2. कोटा की डॉ. हेमलता गाँधी
    3. जमवारामगढ़ की सुनिता सैनी
    4. सीकर के नंदलाल पुनिया
    5. उदयपुर की भावना कुमारी प्रजापत 
    6. टोंक की समोदरा बैरवा 

    संस्थागत पुरस्कार-

    1. रोटरी क्लब कोटा, 
    2. ग्राम चेतना केन्द्र जयपुर 
    3. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति महिला सम्बल प्रकोष्ठ जोधपुर 
    
    

    Comments

    Popular posts from this blog

    Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

    Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

    राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

    हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

    Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
    History of Rajasthan

    कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...