Skip to main content

Rajasthan Agricultural Research Institute, Jaipur

Rajasthan Agricultural Research Institute, Jaipur
राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर


Rajasthan Agricultural Research Institute
राजस्थान में कृषि अनुसंधान केंद्र (ARS) की  स्थापना 1943 में की गई  थी, जिसे अब राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI) कहा जाता है। यह अब श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर का एक घटक है। 1943 में इसकी स्थापना के बाद से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है, जिसमें खाद्यान्न की कमी के युग को खत्म करके अधिशेष खाद्यान्न भंडार युक्त  आत्मनिर्भरता की स्थिति आ चुकी है। 
यह शोध केंद्र शुरू में राज्य सरकार के नियंत्रण में था, जिसे अप्रैल 1977 में इसे एक बहु-संकाय विश्वविद्यालय, तत्कालीन उदयपुर विश्वविद्यालय को फसल अनुसंधान की जिम्मेदारियों के साथ स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में, 1987 में, राज्य में पहला कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में अपने मुख्य परिसर के साथ स्थापित किया गया था और यह शोध संस्थान इस प्रकार उस कृषि विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आया, जिसे वर्तमान में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के रूप में जाना जाता है। इस अनुसंधान संस्थान के प्रभारी निदेशक होते हैं।
राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI)

तीन कृषि अनुसंधान उप स्टेशन (डिग्गी, तबीजी और कोटपुतली) इस संस्थान के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आते हैं, वहीँ इस संस्थान से पांच कृषि विज्ञान केंद्रों (अजमेर, बनस्थली, दौसा, कोटपूतली और चोमू) को किसान उपयोगी तकनीकी जानकारी मिलती है। राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI), दुर्गापुरा, जयपुर अब कृषि अनुसंधान क्षेत्र में विश्वसनीय प्रौद्योगिकी विकास के लिए किसानों के बीच एक लोकप्रिय नाम बन गया है। यहां 70 से अधिक वैज्ञानिक और 200 अन्य प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी सदस्य विभिन्न अनुसंधान गतिविधियों में लगे हुए हैं।

मिशन-
उत्पादकता, लाभप्रदता और कृषि उत्पादन प्रणालियों की स्थिरता को बढ़ाने और देश में, विशेष रूप से राजस्थान में, ग्रामीण आजीविका की गुणवत्ता में सुधार के लिए अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों का संचालन करना।

मुख्य कार्य

  • सिंचित गेहूं, जौ, चना, मसूर, मटर, बाजरा, मूंगफली, सेम और सब्जियों के लिए किस्मों और प्रौद्योगिकियों का विकास,
  • एकीकृत कृषि प्रणाली integrated farming system,
    एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन जिसमें जैविक खेती और पोषक तत्व पुनर्चक्रण, सूक्ष्म पोषक अनुसंधान, 
  • सूखा और उच्च तापमान तनाव,
  • सफेद कीट प्रबंधन,
  • अवशेष कीटनाशक अनुसंधान,
  • जैविक कीट नियंत्रण,
  • बीज प्रौद्योगिकी अनुसंधान,
  • अनाज और दालों में गोलकृमि प्रबंधन,
  • कटाई पश्चात् की तकनीक।
प्रभाव का क्षेत्र


भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परियोजना (NARP) की अवधारणा के अनुसार राजस्थान राज्य में 10 कृषि-जलवायु क्षेत्र हैं। राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान (RARI), दुर्गापुरा, जयपुर इनमें से अर्ध शुष्क पूर्वी मैदान क्षेत्र- IIIa (Semi-Arid Eastern Plain Zone-IIIa) में कार्यरत है, जिसमें जयपुर, अजमेर, दौसा और टोंक जिले शामिल हैं। इस ज़ोन का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2.97 मिलियन हेक्टेयर है, जो राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का 8.67% है। इस क्षेत्र को 7 सूक्ष्म कृषि स्थितियों में विभाजित किया गया है। इस ज़ोन का लगभग 28 प्रतिशत भूमि क्षेत्र में लवणता और क्षीणता के कारण समस्याग्रस्त मृदा है। क्षेत्र में औसतन 500-600 मिमी बारिश होती है, जो मुख्य रूप से बरसात के मौसम में होती है।

यह अनुसंधान संस्थान 74.1 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित किया गया है, जिसमें प्रयोगशालाएं, कार्यालय भवन प्रायोगिक खेत और आवासीय क्वार्टर हैं। यहाँ लगभग 7 हेक्टेयर भूमि वर्षा आधारित कृषि अनुसंधान और 2.5 हेक्टेयर भूमि जैविक कृषि के लिए आरक्षित है, जो राज्य में इस समय की आवश्यकता है। साथ ही खेरवारी (जयपुर) में, जैविक कृषि के लिए 11.8 हेक्टेयर भूमि  विकास की प्रक्रिया में है। यहाँ स्थापित उच्च गुणवत्ता की विभिन्न प्रयोगशालाएं निम्नलिखित हैं -

  • अवशेष कीटनाशक प्रयोगशाला
  • श्वेत कीट और अन्य मिट्टी ऑर्थ्रोपोड प्रयोगशाला,
  • जैव एजेंट उत्पादन प्रयोगशाला,
  • बीज प्रौद्योगिकी अनुसंधान प्रयोगशाला
  • फसल कायिकी प्रयोगशाला ;
  • मृदा व पादप तत्व विश्लेषण प्रयोगशाला;
  • गेहूं गुणवत्ता प्रयोगशाला।
  • पैथोलॉजी प्रयोगशाला,
  • सूक्ष्मजैविकी प्रयोगशाला
  • कृमि उर्वरक या वर्मीकम्पोस्ट यूनिट,
  • पादप स्वास्थ्य क्लिनिक और 
  • पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी प्रयोगशाला।
एग्रो मेट (Agro-met) अपने पिछले 25 वर्षों के उपयोगी मौसम डेटा बैंक के साथ संस्थान में किसानों के लिए एक सलाहकार सेवा है।

शिक्षण कार्यक्रम


यहां पीएचडी के लिए शिक्षण कार्यक्रम सत्र 2012-13 में शुरू हुआ।

विकसित किस्में -

इस अनुसंधान संस्थान ने विभिन्न फसलों की 125 से अधिक किस्मों को विकसित किया है। जिनमे से गेंहूँ की राज 3077, राज 3765, राज 3777, राज 4037, राज 4083, राज 407, राज मोल्या रोधक-1, राज 4120 आदि 29 किस्में, जौ की BL-2, राज किरण, RD 2035, RD 2552, RD 2503, RD 2668, RD 2624, RD 2660 आदि 28 किस्में सहित चना, सरसों, मटर, बाजरा, मूंगफली, मूंग, खरबूजा, तरबूज, प्याज की कई किस्में विकसित की गई है।

संस्थान के विभिन्न प्रभाग -

  1. Division of Agronomy
  2. Division of Soil Science & Agricultural Chemistry
  3. Division of Entomology
  4. Division of Nematology
  5. Division of Plant Pathology
  6. Division of Horticulture
  7. Division of Plant Breeding & Genetics
  8. Division of Agricultural Statistics
  9. Division of Agricultural Economics
  10. Division of Agricultural Engineering 

Comments

Post a Comment

Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार

Popular posts from this blog

Baba Mohan Ram Mandir and Kali Kholi Dham Holi Mela

Baba Mohan Ram Mandir, Bhiwadi - बाबा मोहनराम मंदिर, भिवाड़ी साढ़े तीन सौ साल से आस्था का केंद्र हैं बाबा मोहनराम बाबा मोहनराम की तपोभूमि जिला अलवर में भिवाड़ी से 2 किलोमीटर दूर मिलकपुर गुर्जर गांव में है। बाबा मोहनराम का मंदिर गांव मिलकपुर के ''काली खोली''  में स्थित है। काली खोली वह जगह है जहां बाबा मोहन राम रहते हैं। मंदिर साल भर के दौरान, यात्रा के दौरान खुला रहता है। य ह पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित है और 4-5 किमी की दूरी से देखा जा सकता है। खोली में बाबा मोहन राम के दर्शन के लिए आने वाली यात्रियों को आशीर्वाद देने के लिए हमेशा “अखण्ड ज्योति” जलती रहती है । मुख्य मेला साल में दो बार होली और रक्षाबंधन की दूज को भरता है। धूलंड़ी दोज के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा मोहन राम जी की ज्योत के दर्शन करने पहुंचते हैं। मेले में कई लोग मिलकपुर मंदिर से दंडौती लगाते हुए काली खोल मंदिर जाते हैं। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित एक पेड़ पर कलावा बांधकर मनौती मांगते हैं। इसके अलावा हर माह की दूज पर भी यह मेला भरता है, जिसमें बाबा की ज्योत के दर्शन करन...

राजस्थान का प्रसिद्ध हुरडा सम्मेलन - 17 जुलाई 1734

हुरडा सम्मेलन कब आयोजित हुआ था- मराठा शक्ति पर अंकुश लगाने तथा राजपूताना पर मराठों के संभावित आक्रमण को रोकने के लिए जयपुर के सवाई जयसिंह के प्रयासों से 17 जुलाई 1734 ई. को हुरडा (भीलवाडा) नामक स्थान पर राजपूताना के शासकों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे इतिहास में हुरडा सम्मेलन के नाम  जाता है।   हुरडा सम्मेलन जयपुर के सवाई जयसिंह , बीकानेर के जोरावर सिंह , कोटा के दुर्जनसाल , जोधपुर के अभयसिंह , नागौर के बख्तसिंह, बूंदी के दलेलसिंह , करौली के गोपालदास , किशनगढ के राजसिंह के अलावा के अतिरिक्त मध्य भारत के राज्यों रतलाम, शिवपुरी, इडर, गौड़ एवं अन्य राजपूत राजाओं ने भाग लिया था।   हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी- हुरडा सम्मेलन की अध्यक्षता मेवाड महाराणा जगतसिंह द्वितीय ने की।     हुरडा सम्मेलन में एक प्रतिज्ञापत्र (अहदनामा) तैयार किया गया, जिसके अनुसार सभी शासक एकता बनाये रखेंगे। एक का अपमान सभी का अपमान समझा जायेगा , कोई राज्य, दूसरे राज्य के विद्रोही को अपने राज्य में शरण नही देगा ।   वर्षा ऋत...

Civilization of Kalibanga- कालीबंगा की सभ्यता-
History of Rajasthan

कालीबंगा टीला कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में घग्घर नदी ( प्राचीन सरस्वती नदी ) के बाएं शुष्क तट पर स्थित है। कालीबंगा की सभ्यता विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक है। इस सभ्यता का काल 3000 ई . पू . माना जाता है , किन्तु कालांतर में प्राकृतिक विषमताओं एवं विक्षोभों के कारण ये सभ्यता नष्ट हो गई । 1953 ई . में कालीबंगा की खोज का पुरातत्वविद् श्री ए . घोष ( अमलानंद घोष ) को जाता है । इस स्थान का उत्खनन कार्य सन् 19 61 से 1969 के मध्य ' श्री बी . बी . लाल ' , ' श्री बी . के . थापर ' , ' श्री डी . खरे ', के . एम . श्रीवास्तव एवं ' श्री एस . पी . श्रीवास्तव ' के निर्देशन में सम्पादित हुआ था । कालीबंगा की खुदाई में प्राक् हड़प्पा एवं हड़प्पाकालीन संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस उत्खनन से कालीबंगा ' आमरी , हड़प्पा व कोट दिजी ' ( सभी पाकिस्तान में ) के पश्चात हड़प्पा काल की सभ्यता का चतुर्थ स्थल बन गया। 1983 में काली...