प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला होगी शुरू, ग्रामीण क्षेत्र में भी खुलेंगे सुपर स्टोर
प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला होगी शुरू,
ग्रामीण क्षेत्र में भी खुलेंगे सुपर स्टोर
जयपुर में स्वेज फार्म पर शुरू हुआ सहकारी सुपर स्टोर
जयपुर, 4 फरवरी। सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना ने कहा कि हम प्रदेश के सहकारी क्षेत्र में सुपर स्टोर की श्रंखला शुरू करने जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पाद एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर मुहैया कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जयपुर में न्यू सांगानेर रोड स्थित स्वेज फार्म पर सुपर स्टोर की शुरूआत की गई है। अकेले जयपुर में ही ऎसे 13 और स्टोर खोले जायेंगे।
सुपर स्टोर के कन्सेप्ट को ग्राम स्तर पर ले जाया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में ब्राण्डेड उत्पाद उपलब्ध हो सके। इस दो मंजिला सुपर स्टोर के माध्यम से 4 हजार से अधिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। यहां प्रतिष्ठित कम्पनियों के उत्पादों के अलावा कॉनफैड के स्वयं के मसाला प्लाण्ट में उत्पादित शु़द्ध उपहार एगमार्क मसाले, रेडी टू ईट उत्पाद, किचन वेयर व टूल्स, सौन्दर्य प्रसाधन की पूरी रेंज, तथा टॉयलेटरीज व स्टेशनरी आईटम्स उपलब्ध होंगे।
अभी प्रदेश में सहकारी क्षेत्र में 125 से अधिक सुपर स्टोर संचालित हैं। इन सुपर स्टोर पर मिलने वाली वस्तुओं पर उपभोक्ताओं को एमआरपी पर 5 से 55 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी। शीघ्र ही उपभोक्ताओं को सब्जी, डेयरी एवं फ्रूट्स को भी उपलब्ध कराया जायेगा।
Very nice sir....thanku...
ReplyDeleteRSCIT Notes