सर्वसम्मति से हुए निर्णय सदन की गरिमा बनाये रखने में पीठासीन अधिकारियों के साथ साथ सारे सदन का सहयोग अपेक्षित- विधानसभा अध्यक्ष
जयपुर 26 जून । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गयी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से यह अपेक्षा की कि वे आगामी सत्र में
संसदीय परम्पराओं का निर्वाह करते हुए सदन में सार्थक चर्चा करेंगे ।
उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाये रखने में पीठासीन अधिकारियों के साथ
साथ सारे सदन का सहयोग अपेक्षित है ।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के नेताओं से चर्चा करने की
इस नयी परम्परा की सभी दलों ने प्रशंसा की । बैठक में प्रस्तुत प्रस्तावों
पर सभी दलों के सदस्यों की सहमति से निर्णय लिये गये । यह उल्लेखनीय है कि
इससे पूर्व कभी भी बजट सत्र से पूर्व इस प्रकार की सर्वदलीय बैठक का आयोजन
नहीं किया गया है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने
बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रश्नकाल में ज्यादा से ज्यादा
प्रश्नों पर विचार होना चाहिए जिससे जन सामान्य की समस्याओं को सरकार के
ध्यान में लाया जा सके । उन्होंने बताया कि लाबीज में विधायकों के अतिरिक्त
अन्य के प्रवेश पर रोक रहेगी । इसी प्रकार सरकारी अधिकारियों का भी गैलेरी
में सीमित प्रवेश रखा गया है । मंत्रियों को प्रश्नकाल के साथ शून्यकाल
में भी सदन में उपस्थित रहना होगा । दर्शक दीर्घा के लिए आने वाले दर्शकों
के लिए एक नया प्रवेश द्वार विधानसभा भवन के दक्षिण पूर्व दिशा में बनाया
गया है । उन्होंने विधायकों से भी आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र से आये
आगन्तुकों के प्रवेश पत्र एक दिवस पूर्व बनवा लें ।
सत्र के दौरान बनने वाले मंत्रियों के स्टाफ प्रवेशपत्रों में कटौति
की गयी है । विगत सत्र में 5 हजार से अधिक प्रवेशपत्र जारी किये गये थे ।
अभी तक केवल 550 प्रवेशपत्र ही बनाये गये है ।
विधानसभा
अध्यक्ष ने बताया कि नये विधायकों के लिए कार्यशाला आयोजित करने, डिजिटल
म्यूजियम एवं एमएलए फ्लैट्स के बारे में मुख्यमंत्री महोदय से प्रथक से
चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि
राष्ट्रमण्डलीय संसदीय संघ (सीपीए) व सी.एस.डी.एस. के तत्वावधान में एक
कार्यशाला आयोजित की जायेगी इस कार्यशाला में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव
मुखर्जी को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि
सर्वश्रेष्ठ विधायकों के चयन हेतु नई प्रक्रिया अपनायी जायेगी। सदन की
बैठकों की संख्या में आ रही कमी को दूर करने के लिए सदन के कार्य दिवसों को
बढाने पर भी विचार किया गया ।
उन्होंने
बताया कि पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति की राय से लोकसभा की भांति विधानसभा
में भी प्रसार संख्या के आधार पर पत्रकारों के प्रवेशपत्र बनाये जा रहे है
। वर्तमान सत्र हेतु मीडिया के प्रवेशपत्रों को भी सीमित किया गया है ।
इसके अतिरिक्त विधानसभा की कार्यवाही देखने आने वाले विद्यार्थियों की
सुविधा हेतु प्रथक से दर्शक दीर्घा आरक्षित करने पर विचार किया गया ।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत संसंदीय कार्य मंत्री श्री
शांति धारीवाल तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुभाष गर्ग सरकारी मुख्य सचेतक
डा.ॅ महेश जोशी सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी भारतीय जनता
पार्टी के श्री राजेन्द्र राठौड कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया के श्री बलवान
पूनिया बहुजन समाज पार्टी के श्री लाखन सिंह भारतीय ट्राइबल पार्टी के
श्री रामप्रसाद सहित विधानसभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने भाग लिया ।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार