उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, राजस्थान Udhyam Protsahan Sansthan (UPS) Rajasthan-
राज्य सरकार ने दस्तकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों के उत्पादों की मार्केटिंग हेतु राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर औद्योगिक प्रदर्शनियों का आयोजन, क्रेता-विक्रेता मिलन (Buyer-Seller meet) आदि कराने के लिए 'उद्यम प्रोत्साहन संस्थान' का गठन माह अक्टूबर, 1995 में किया था। इसका मुख्यालय जयपुर में उद्योग भवन में है . इसका पूर्ण पता निम्न है -
Udhyam Protsahan Sansthan (UPS)
OFFICE OF THE COMMISSIONER INDUSTRIES, UDYOG BHAWAN, TILAK MARG
Jaipur - 302006, Rajasthan , India
इस संस्थान के माध्यम से वर्ष 2013-14 से 2016-17 तक 500 से अधिक प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा चुका है। इनमें लगभग 51,000 इकाईयों, दस्तकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों ने भाग लिया तथा लगभग 100 करोड़ से अधिक की बिक्री एवं क्रय आदेश प्राप्त किए गए।यह संस्थानराज्य के दस्तकारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्य के बाहर कोलकाता, नई दिल्ली, नागपुर, औरंगाबाद, रायपुर आदि स्थानों पर भी प्रदर्शनियों का आयोजन करता है।
संस्थान के प्रमुख उद्देश्य-
- उद्योगों के लिए बाजार सर्वेक्षण करना।
- हाट की प्रदर्शनी स्थापना और आयोजन करना।
- प्रदर्शनियों के लिए स्थायी ठिकानों का निर्माण करना।
- विक्रेताओं-क्रेता सम्मेलन आयोजित करना।
- उद्यमियों के बीच बाजार की जानकारी का प्रसार करना।
- अपने उत्पादों के निर्यात में उद्यमियों की सहायता करना।
- बाजारों को विकसित करने की दृष्टि से अध्ययन पर्यटन का संचालन करना।
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन करना।
- राज्य में निर्मित उत्पादों की गुणवत्ता के सुधार में सहायता करना।
- खरीदारों को राज्य के उद्योगों के उत्पादों की जानकारी प्रदान करना।
- उद्यमियों के लाभ के लिए प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, सूचना शिविर और पाठ्यक्रम आयोजित करना।
- उद्यमिता से सम्बंधित केस स्टडी, रिपोर्ट, ब्रोशर, पैम्फलेट, आवधिक आदि के रूप में साहित्य को प्रकाशित करना।
- बाजार के विकास के लिए कार्यालय, काउंटर, शो-रूम की स्थापना, प्रबंधन या प्रबंधन करना।
उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा स्वयं सहायता समूहों, दस्तकारों, बुनकरों एवं लघु उपक्रमियों के उत्पादों के प्रदर्शन व बिक्री के लिए राज्य में 10 ग्रामीण हाट एवं 3 शहरी हाट स्थापित किए है।
जो निम्न हैं -
1. ग्रामीण हाट-
भीलवाडा,भरतपुर, बीकानेर, चित्तौडगढ़, झुंझनु, राजसमन्द, उदयपुर, कोटा, जैसलमेर, एवं दौसा।
2. शहरी हाट -
जयपुर, जोधपुर व अजमेर।
संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रमुख मेले व प्रदर्शनियाँ-
- उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला (विभिन्न स्थानों पर)
- राजस्थान दिवस उद्योग क्राफ्ट मेला, जयपुर
- मसाला प्रदर्शन (विभिन्न स्थानों पर)
- ग्रीष्म उद्योग क्राफ्ट मेला (विभिन्न स्थानों पर)
- ग्रामोधोग प्रदर्शनी (विभिन्न स्थानों पर)
- बाबा रामदेव क्रापट बाजार जोधपुर
- अरावली उद्योग मेला एवं हस्तशिल्प मेला, अलवर
- ढूंढाड मेला उद्योग, कोटा
- आबू उद्योग हस्तशिल्प मेला
- मरू उद्योग मेला, चुरू
- दिल्ली हाट, जयपुर
- दीपावली उत्सव एवं हस्तशिल्प मेला (विभिन्न स्थानों पर)
- पुष्कर उद्योग क्राफ्ट मेला
- डूंगरपुर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला
- बांगड उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला, बांसवाडा
- दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव (विभिन्न स्थानों पर)
- झालावाड़ उद्योग मेला
- अजयमेरू उद्योग क्राफ्ट मेला, अजमेर
- रणथम्भौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला, सवाई माधोपुर
- नागौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला (पशु प्रदर्शनी स्थल मानासर चौराहा, नागौर)
- मेवाड़ उद्योग मेला, चित्तौडगढ़
- हाडौती उद्योग मेला, कोटा
- उदयपुर उद्योग एण्ड क्राफ्ट फेयर, उदयपुर
- बृज उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला,भरतपूर
- भटनेर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला, हनुमानगढ़
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार