‘ईट राइट इंडिया’ अभियान को सुदृढ़ करने के लिए खाद्य सुरक्षा मित्र (एफएसएम) योजना प्रारम्भ -
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 16 OCT 2019 को नई दिल्ली में विश्व खाद्य दिवस 2019 मनाये जाने के लिए आयोजित समारोह में ‘ईट राइट जैकेट’ और ‘ईट राइट झोला’ के साथ-साथ ‘खाद्य सुरक्षा मित्र (एफएसएम)’ योजना का भी शुभारंभ किया, ताकि खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और इसके साथ ही ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान को व्यापक बनाया जा सके। विश्व खाद्य दिवस 2019 की थीम ‘शून्य भूखमरी वाली दुनिया के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन' है।
क्या है ‘खाद्य सुरक्षा मित्र’ योजना-
‘खाद्य सुरक्षा मित्र’ योजना छोटे एवं मझोले खाद्य व्यवसायियों के लिए खाद्य सुरक्षा कानूनों का पालन करने और लाइसेंस एवं पंजीकरण, स्वच्छता रेटिंग तथा प्रशिक्षण को सुविधाजनक बनाने के लिए लागू की गई है।
खाद्य सुरक्षा मित्र FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) द्वारा प्रमाणित एक व्यक्तिगत पेशेवर है, जो तीन अवतारों- डिजिटल मित्र, ट्रेनर मित्र और स्वच्छता मित्र के रूप में खाद्य सुरक्षा एवं मानक (FSS) अधिनियम, नियमों और विनियमन के कार्यान्वयन के संबंध में food business operators (FBO) के लिए/की ओर से सीमित कार्य करेगा।
खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के अलावा यह योजना विशेषकर खाद्य एवं पोषण से जुड़ी पृष्ठभूमि वाले युवाओं के लिए नये रोजगार अवसर भी सृजित करेगी।
खाद्य सुरक्षा मित्रों (एफएसएम) को FSSAI द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे, ताकि वे संबंधित कार्य कर सकें और अपनी सेवाओं के लिए खाद्य व्यवसायियों से भुगतान प्राप्त कर सकें।
15 एफएसएम के प्रथम बैच को आज प्रमाण-पत्र दिये जाएंगे (योजना का विवरण https://fssai.gov.in/mitra/ पर उपलब्ध है)।
क्या है खाद्य सुरक्षा मित्र की योग्यता एवं कार्य -
डिजिटल मित्र हेतु योग्यता -
उम्मीदवार 21 से 60 वर्ष की आयु के बीच का, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने के साथ-साथ कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के कामकाजी ज्ञान वाला पात्र हैं।
डिजिटल मित्र के कार्य
- लाइसेंस / पंजीकरण के लिए नया आवेदन दाखिल करना।
- अधिकारियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के संबंध में आगे ऑनलाइन पत्राचार।
- लाइसेंस / पंजीकरण के संशोधन के लिए आवेदन दाखिल करना।
- वार्षिक विवरणी / घोषणा पत्र दाखिल करना।
- उत्पाद / लेबल / विज्ञापन दावे के अनुमोदन के लिए आवेदन दाखिल करना।
- निलंबित लाइसेंस / पंजीकरण के निरसन के लिए अपील दायर करना।
ट्रेनर मित्र हेतु योग्यता -
FoSTaC योजना के तहत प्रशिक्षकों के लिए निम्न पात्रता मानदंड लागू होंगे-
मानदंड | मूलभूत स्तर | उच्च स्तर | विशेष पाठ्यक्रम |
शैक्षिक योग्यता |
|
|
|
प्रशिक्षक के रूप में अनुभव और कार्यान्वयन अनुभव | प्रासंगिक खाद्य उद्योग में FSMS, HACCP सहित खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर एवं अन्य समान खाद्य सुरक्षा प्रणालियों में न्यूनतम 3 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव। | प्रासंगिक खाद्य उद्योग में FSMS, HACCP सहित खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर एवं अन्य समान खाद्य सुरक्षा प्रणालियों में न्यूनतम 5 वर्ष का प्रशिक्षण अनुभव। | खाद्य उद्योग के विशेष क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा और सिस्टम नियमों पर न्यूनतम 5 साल का प्रशिक्षण और कार्यान्वयन का अनुभव। |
प्राप्त साधारण प्रशिक्षण | खाद्य सुरक्षा एवं मानक (FSS) नियमों और विनियमों का ज्ञान | खाद्य सुरक्षा एवं मानक (FSS) नियमों और विनियमों का ज्ञान | खाद्य सुरक्षा एवं मानक (FSS) नियमों और विनियमों का ज्ञान |
कौशल |
|
|
|
ट्रेनर मित्र के कार्य -
- खाद्य सुरक्षा पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन।
- ईट राइट कैंपस में प्रशिक्षण का आयोजन।
- मांग पर व्यवसायों में खाद्य सुरक्षा कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन।
स्वच्छता मित्र हेतु योग्यता -
21 से 60 वर्ष के बीच के उम्मीदवार, जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैटरिंग टेक्नोलॉजी/ होटल मैनेजमेंट/ फूड / डेयरी / फिशरीज / ऑयल टेक्नोलॉजी / बायो टेक्नोलॉजी / एग्रीकल्चरल साइंसेज / वेटरनरी साइंसेस / बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। ।
इसके अतिरिक्त, ऐसे उम्मीदवारों के पास FSSAI अधिनियम और नियमों और विनियमों का ज्ञान होना चाहिए। हाइजीनिक और सैनिटरी प्रथाओं, प्रसंस्करण तकनीकों, खतरों की पहचान, ज्ञान / विश्लेषण / प्रदूषण और एलर्जी के नियंत्रण का क्षेत्र विशिष्ट ज्ञान एक प्लस होगा।
स्वच्छता मित्र के कार्य -
- निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार एफबीओ आउटलेट्स की स्वच्छता का ऑडिट करना
- स्वच्छता दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के साथ एफबीओ की मदद करना
- खाद्य सुरक्षा पर्यवेक्षकों और खाद्य संचालकों को सुरक्षित और स्वच्छ खाद्य हैंडलिंग प्रथाओं के बारे में प्रशिक्षित करना
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार