राजस्थान का नया क्रिकेट हीरो दीपक चाहर
राजस्थान के दीपक चाहर ने ट्वेंटी-20 मैचों में हैट्रिक लगाने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चाहर ने यह करिश्मा बंगलादेश के खिलाफ नागपुर में आयोजित तीसरे और अंतिम ट्वंटी-20 क्रिकेट मैच में किया। बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए निर्णायक टी-20 मुकाबले में दीपक चाहर ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की और टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष गेंदबाज
आगरा में 7 अगस्त 1992 को जन्मे दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन पर 6 विकेट झटके थे। वह टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष गेंदबाज बन गए। दीपक चाहर से पहले भारत का कोई भी पुरुष गेंदबाज टी-20 इंटरनेशनल में यह कारनामा नहीं कर पाया था। दीपक चाहर टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बने।दीपक चाहर ने टी-20 इंटरनेशनल में 3.2 ओवर में 7 रन पर 6 विकेट लेकर श्रीलंका के मिस्ट्री गेंदबाज अजंता मेंडिस का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2012 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 8 रन देकर 6 विकेट चटाकाए थे। टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में दीपक चाहर का यह बॉलिंग फिगर सर्वश्रेष्ठ है। चाहर को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।
एकता बिष्ट है T20I में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर
दीपक भारत की ओर से T20I में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। दीपक से पहले T20I में हैट्रिक लेने का कारनामा भारत की महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट ने किया था। एकता ने अक्टूबर 2012 में आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे जिसे भारत ने नौ विकेट से जीता था।
दीपक ने तीन दिन भीतर दूसरी हैट्रिक लेकर मचा दी सनसनी -
राजस्थान के इस तेज गेंदबाज ने तीसरे ही दिन फिर से कमाल कर दिया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T-20) में फिर से हैट्रिक लगाकर तीन दिन में दूसरी हैट्रिक लगाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया।
चाहर ने तिरुवनंतपुरम में राजस्थान की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट चटका कर हैट्रिक बना डाली। उन्होंने 3 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मजे की बात है कि दीपक चाहर ने जिस ओवर में हैट्रिक बनाई, उसी ओवर की पहली गेंंद पर भी विकेट लिया था। यानी उन्होंने एक ओवर में कुल 4 विकेट झटके।
दीपक चाहर की गेंदबाजी के आगे विदर्भ की टीम निर्धारित 13 ओवरों के मुकाबले में 99/9 रन ही बना पाई। चाहर ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि चाहर का यह अनोखा प्रदर्शन बेकार गया। राजस्थान की टीम यह मुकाबला 1 रन (VJD मेथड से) हार गई। बारिश की वजह से ओवरों की संख्या घटाकर 13 कर दी गई थी। राजस्थान के समक्ष 106 रनों का लक्ष्य था, लेकिन वह 105/8 रन ही बना पाई।
ताजमहल की नगरी आगरा में 7 अगस्त 1992 को जन्मे दीपक की पहचान स्विंग गेंदबाज के रूप में है। दीपक पहली बार सुर्खियों में नवंबर, 2010 में आए थे। उन्होंने अपने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच रणजी ट्रोफी में राजस्थान के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेला था। उसमें पहले दिन ही 7.3 ओवर में 10 रन देकर 8 विकेट झटके थे, जिससे हैदराबाद टीम 21 रन पर लुढ़क गई थी। यह तेज गेंदबाज थोड़ी भी मददगार पिच पर बेहद घातक साबित होता है।
दीपक चाहर घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं। ये एक आधिकारिक तौर पर मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं जो पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार