राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य सिंह राठौड़ को शॉटगन राष्ट्रीय जूनियर खिताब
राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ ने 'शॉटगन राष्ट्रीय प्रतियोगिता' में पंजाब के जंगशेर सिंह विर्क को 45-44 से हराकर पहली बार जूनियर खिताब जीता। राजस्थान के विवान कपूर को इसमें कांस्य पदक मिला।
राजस्थान की टीम ने जूनियर वर्ग का स्वर्ण का ख़िताब जीता।
राजस्थान के मानवादित्य सिंह राठौड़ ने 'शॉटगन राष्ट्रीय प्रतियोगिता' में अनुष्का सिंह भाटी के साथ मिलकर मिश्रित टीम ट्रैप खिताब जीतकर दो दिन के भीतर तीसरा स्वर्ण पदक हासिल किया (जूनियर ख़िताब, टीम ख़िताब व मिश्रित युगल ख़िताब)। राजस्थान के शूटर्स मानवादित्य व अनुष्का ने मध्य प्रदेश के प्रियांशु पांडे व मनीष कीर को शूट ऑफ में 3-2 से हरा कर सोने का पदक जीता।
मानवादित्य व अनुष्का |
टीम वर्ग में मानवादित्य ने विवान और अमान अली इलाही के साथ मिलकर खिताब हासिल किया था।
वे सीनियर वर्ग में भी राजस्थान टीम के सदस्य रहे। सीनियर वर्ग के फाइनल में राजस्थान की टीम पंजाब से पीछे रही और उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे 20 वर्षीय मानवादित्य सिंह बीजेपी सांसद और एथेंस ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पुत्र हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ खुद ओलंपिक मेडल विजेता हैं। राज्यवर्धन सिंह ने 2004 में एथेंस ओलंपिक में शूटिंग के डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक जीता था तथा इसके बाद उन्होंने सिडनी में वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में तथा वर्ष 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स, 2006 में मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स और कायरो वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। राज्यवर्धन राठौड़ को पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
मानवादित्य ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है। कुछ महीनों पहले राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने अलग-अलग कैटेगरी में 3 गोल्ड मेडल सहित कुल 4 पदक जीते थे। उन्होंने जूनियर, डबल ट्रैप सीनियर और जूनियर में गोल्ड जीते और सीनियर ट्रैप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। मानवादित्य ने साल की शुरुआत में ''खेलो इंडिया'' में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने अंडर-21 ट्रैप निशानेबाजी में स्वर्ण जीता था।
मानवादित्य की पिछली प्रमुख उपलब्धियां निम्न है -
मानवादित्य की पिछली प्रमुख उपलब्धियां निम्न है -
2011 - Junior (U-21) National Championships, Delhi -Bronze medal
2013 - International Junior Shotgun World Cup - Silver
2013 - Youth (U-16) Shooting Championship, Kuwait -Gold
2014 - Asian Shotgun Championship - Gold
2016 - National Championship - Silver
2016 - International Junior Shotgun Cup - Gold
2017 - World Championship - Silver
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार