सुशासन के लिए राजस्थान देश में पहले स्थान पर, सीएम गहलोत ने ग्रहण किया अवार्ड
एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की ओर से 'स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्क्लेव 2019’ में राजस्थान को ’बेस्ट परर्फोमिंग बिग स्टेट इन गवर्नेन्स’ घोषित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 नवम्बर को दिल्ली में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से यह अवार्ड ग्रहण किया। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुड गवर्नेन्स के क्षेत्र में राजस्थान को
देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में कहा कि राजस्थान सुशासन के क्षेत्र में
हमेशा ही अग्रणी राज्य रहा है। हमारी सरकार ने देश में सबसे पहले ’सूचना
का अधिकार’ कानून लागू किया, जिसे बाद में केन्द्र सरकार ने पूरे देश के
लिए कानून बनाकर लागू किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान की
जनता को ’सुनवाई का अधिकार’ दिया है, जिसके माध्यम से सभी जिम्मेदार
अधिकारी आम आदमी की बात सुनने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि ’मॉब लिंचिंग’ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए राजस्थान
सरकार ने सख्त कानून बनाया है। यह कानून भीड़ द्वारा किसी व्यक्ति पर
गैर-कानूनी तरीके से हमले की घटनाओं को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। इसी
प्रकार ’ऑनर किलिंग’ के खिलाफ भी राजस्थान सरकार ने सख्त कानून बनाया है,
जिससे लोगों के अपनी मर्जी से जीने के अधिकार और जाति या धर्म के आधार पर
सामाजिक भेदभाव को रोकने को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों के लिए ’स्वास्थ्य के अधिकार’ की पैरवी करते
हुए इसे भी कानूनी रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकारों को ये
प्रयास करने चाहिए कि हर एक आम नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान
की जा सकें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने लगभग एक दशक पहले निःशुल्क
दवा एवं जांच योजनाओं के रूप में इस दिशा में कदम बढ़ाए थे, जिनको विश्व
स्वास्थ्य संगठन, भारत सरकार तथा विभिन्न प्रदेशों की सरकारों की सराहना
मिली।
उल्लेखनीय है कि गवर्नेन्स के क्षेत्र
में इस रैंकिंग के लिए विधायकों के आपराधिक रिकॉर्ड, पंचायतीराज संस्थाओं
में महिलाओं की भागीदारी, पंचायतीराज संस्थाओं के लिए अधिकारों के वितरण,
नागरिकों और पंचायतों के लिए ई-सेवाओं की उपलब्धता, इज ऑफ डूंइग बिजनेस और
विभिन्न सेवाओं के डिजिटलीकरण की स्थिति आदि विषयों में राज्य के प्रदर्शन
को आधार बनाया गया है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार