प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण व मनरेगा में राज्य को मिले 11 पुरस्कार
प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रदेश में
महात्मा गांधी नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल
क्रियान्वयन के लिए 11 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया
है व आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में देश में राज्य को प्रथम पुरस्कार मिला
है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री
नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बृहस्पतिवार
19 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य,
पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया।
ये पुरस्कार निम्नांकित हैं-
- राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य को आवास पूर्ण कराने की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- बांसवाडा की पंचायत समिति घाटोल को आवास पूर्ण करने की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
- राज्य की ग्राम पंचायत रेटा, पंचायत समिति झूथरी, जिला डूंगरपुर की सरपंच श्रीमती सविता देवी को क्षेत्रीय स्तर पर योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया ।
- ग्राम पंचायत अजीतपुरा पंचायत समिति भादरा जिला हनुमानगढ़ के ग्राम विकास अधिकारी श्री प्रकाश सिंह को क्षेत्रीय स्तर पर योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया।
- राजस्थान में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर जियो टेगिंग मनरेगा इनिशियेटिव के तहत कोटा जिले को देश में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
- महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टेगिंग मनरेगा इनिशियेटिव-एमएसई के तहत डूंगरपुर जिले की सरा ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है ।
- ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा के सर्वोत्तम क्रियान्वयन के लिये जैसलमेर की हरनाव ग्राम पंचायत को पुरस्कार प्रदान किया गया।
- ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आधारभूत ढांचा निर्माण व जल संग्रहण ढांचा निर्माण में वृद्धि के लिये भीलवाड़ा जिले के आसीन्द ब्लॉक की मोतीपुर ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है ।
- विभाग की जोधुपर एवं उदयपुर स्थित आरसेटी (ICICI RSETI) प्रशिक्षण संस्था को देश में 1st and 2nd पुरस्कार प्रदान किया गया।
- पंचायती राज विभाग को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। राजस्थान को यह पुरस्कार ‘बेस्ट ओवर ऑल परफॉरमेंस इन टर्म्स ऑफ क्वालिटी ऑफ रोड्स इंस्पेक्टेड बाय नेशनल क्वालिटी मॉनिटर्स’ श्रेणी में दिया गया है। इस पुरस्कार के लिए राजस्थान का चयन पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेशभर में पूरे हो चुके एवं प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों तथा मेंटेनेंस कार्यों की उच्च गुणवत्ता के आधार पर किया गया।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Check New June 2020 List
ReplyDelete