कांस्टेबल ममता को सैफ गेम्स में महिला कबड्डी में स्वर्ण पदक-
नेपाल के काठमांडू में आयोजित हो हुए13वें साउथ एशियन गेम्स (सैफ) खेलों में राजस्थान पुलिस की महिला कॉस्टेबल श्रीमती ममता कुमारी ढाका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में नेपाल को 50-13 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार सैफ खेलों में दो महिला खिलाड़ियों सुश्री शीतल तोमर ने कुश्ती तथा ममता कुमारी ने कबड्डी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इससे राजस्थान पुलिस में खुशी की लहर है। राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी एवं आर्म्स बटालियन के एडीजी श्री जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि श्रीमती ममता कुमारी वर्ष 2015 में जनरल ड्यूटी कॉस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर से बेसिक ट्रेनिंग करने के पश्चात टैलेंट सर्च स्कीम के तहत इस खिलाड़ी का चयन किया गया था। बेसिक ट्रेनिंग के पश्चात ये खिलाड़ी दिसंबर 2016 से पांचवी बटालियन आरएसी में संचालित अभ्यास शिविर में लगातार अभ्यास कर रही है। ममता सीकर जिले के गलोड़ा गांव की रहने वाली है तथा जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पदस्थापित है।
श्री जंगा ने बताया की कड़ी मेहनत व संघर्ष के परिणाम स्वरूप ममता 3 वर्ष की अल्पावधि में भारतीय सीनियर महिला कबड्डी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है। जबकि पांचवी बटालियन आरएसी में आने से पूर्व इसका कोई खेल बैकग्राउंड नहीं था। यह खिलाड़ी गत 3 वर्ष से राजस्थान पुलिस महिला कबड्डी टीम के साथ चौगान स्टेडियम जयपुर में अभ्यास कर रही है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार