राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती, 26 फरवरी तक मांगे आवेदन | Recruitment to 503 posts in the Rajasthan Cooperative Dairy Federation Ltd. Jaipur
राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं दुग्ध संघों में 503 पदों पर होगी भर्ती, राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने 26 फरवरी तक मांगे आवेदन
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार 29 जनवरी को बताया कि
राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से राजस्थान सहकारी डेयरी संघ (आर.सी.डी.एफ.) एवं
इससे सम्बन्धित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के 20 विभिन्न श्रेणियों
में 503 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। पात्र अभ्यर्थी 26 फरवरी
तक आवेदन कर सकते है। इन 503
पदों में निम्नांकित पद शामिल होंगे-
- महाप्रबन्धक के 4
- उपप्रबन्धक के 27
- सहायक प्रबन्धक के 96
- सहायक लेखा अधिकारी का 1
- सहायक डेयरी केमिस्ट के 10
- बॉयलर ऑपरेटर (1) के 9
- बॉयलर ऑपरेटर (II) के 22
- कनिष्ठ अभियतां का 1
- प्रयोगशाला सहायक के 46
- डेयरी तकनीशियन के 31
- इलेक्टि्रशियन के 23
- कनिष्ठ लेखाकार/स्टोर सुपरवाईजर के 48
- ऑपरेटर (2) के 77
- पशुधन पर्यवेक्षक के 7
- रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर के 20
- फिटर के 15
- वेल्डर के 6
- हेल्पर के 27
- डेयरी पर्यवेक्षक (3) के 13
- डेयरी प्रयवेक्षक के 20
इन पदों पर भर्ती राजस्थान
सहकारी भर्ती बोर्ड, जयपुर के माध्यम से की जायेगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही सम्पन्न की जा सकेगी। आवेदन
हेतु 29 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगी।
वेबसाइट पर देय निर्धारित तिथि एवं समयावधि में इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन
करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी
विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए बोर्ड की वेबसाइट
https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। सहकार भर्ती बोर्ड को उक्त
पदों की संख्या में वृद्धि अथवा कटौती करने का अधिकार होगा।
भर्ती का विस्तृत विज्ञापन और जानकारी का document यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
सिलेबस की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें CLICK HERE FOR RCDF/DUSS online Exam Syllabus, Educational Qualification, Experience and Age for each post -
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार