राज्य के मूल्य सांख्यिकी पोर्टल को मिला 18 वां ई गवर्नेस अवार्ड 2020
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के नवीन विभागीय पोर्टल प्राइस स्टेटिस्टिक्स इन राजस्थान (पीएसआर) को लखनऊ में आयोजित समारोह में स्टेट गवर्नमेंट एंटीटी के रूप में 18 वां सीएसआई एसआइजी ई-गवर्नेस अवार्ड 2020 प्रदान करने पर बधाई दी है।
कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया (सीएसआई) तकनीकी क्षेत्र में नवाचारों और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूचि रखने वाले केन्द्रीय एवं राज्यों के सरकारी विभागों एवं संगठनों को हर वर्ष सीएसआई एसआईजी ई गवर्नेस अवार्ड प्रदान करती है।
उक्त अवार्ड के लिए विभागों एवं संगठनों का चयन विभिन्न चरणबद्व एवं तय मापदंड प्रक्रिया उपरान्त किया जाता है। इसके लिए विभाग का लगातार तीसरे वर्ष चयन होना एक गौरव की बात है। विभाग के उल्लेखनीय प्रयासों के संदर्भ में वर्ष 2017-18 में पहचान पोर्टल एवं 2019 में बिजनेस रजिस्टर वेब पोर्टल को उक्त अवार्ड दिया जा चुका है।
मूल्य संकलन एंव सूचकांक निर्माण के लिए राज्य में डवलप करवाये गये वैब पोर्टल आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय विभाग द्वारा समंको के संकलन, विश्लेषण तथा रियल टाईम डेटा की पहुंच में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग प्रभावशाली रूप से सुनिश्चित कर ई-गवर्नेस को आमजन तक सुगमता से पहुंचाने के प्रयास है।
राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) के सहयोग से इन-हाउस डवलप करवाये जा रहे वेब पोर्टलस् के माध्यम से नवीनतम सांख्यिकी संमक जनसामान्य को शीघ्रता से उपलब्ध हो रहे है। ई-गवर्नेस को अधिक प्रभावसाली बनाये जाने के लिए किये जा रहे नवाचारो में सूचना प्रौद्योगिकी पर अधिक बल दिया जा रहा है।
वर्तमान में विभाग द्वारा 20 विभागीय पोर्टल एवं मोबाईल ऎप के माध्यम से आमजन को विश्वसनीय एवं प्रभावी सांख्यिकी समंक रियल टाईम उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
पूर्व में मूल्य संकलन कार्य मेन्यूअली किया जाता था, जिससे डेटा प्रोसेसिंग में काफी समय लगता था एवं डेटा आमजन तक उपलब्ध मूल्य संकलन कार्य ऑन-लाईन आधार पर किया जाकर विभिन्न सूचकांक आमजन हेतु समय अन्तराल अधिक रहता था। अब पोर्टल के माध्यम से मूल्य संकलन कार्य ऑन-लाईन आधार पर किया जाकर विभिन्न सूचकांक आमजन के लिए समय पर एंव विश्वसनीयता के साथ उपलब्ध करवाये जा रहे है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार