Kumbhalgarh, Jaisalmer Fort and Ramdevra were selected as Swachh Iconic Places by Ministry of Jal Shakti | कुंभलगढ़, जैसलमेर किले और रामदेवरा का स्वच्छ पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 12 स्थलों में चयन
चौथे चरण
के “स्वच्छ पर्यटक स्थलों” के विकास के लिए 12 स्थलों के चयन की
घोषणा -
आइकॉनिक (प्रतिष्ठित) धरोहरों, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को स्वच्छ पर्यटन स्थलों में बदलने के विजन को आगे बढ़ाते हुए जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत स्वच्छ आइकॉनिक स्थल उपक्रम के चौथे चरण में निम्न 12 प्रतिष्ठित आइकॉनिक स्थलों के चयन की घोषणा की है -
1. अजंता गुफाएं, महाराष्ट्र
2. सांची स्तूप, मध्य प्रदेश
3. कुंभलगढ़ किला, राजस्थान
4. जैसलमेर किला, राजस्थान
5. रामदेवरा, जैसलमेर, राजस्थान
6. गोलकुंडा फोर्ट, हैदराबाद, तेलंगाना
7. सूर्य मंदिर, कोणार्क,ओडिशा
8. रॉक गार्डन, चंडीगढ़
9. डल झील, श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर
10. बांके बिहारी मंदिर, मथुरा, उत्तर प्रदेश
11. आगरा का किला, आगरा, उत्तर प्रदेश
12. कालीघाट मंदिर, पश्चिम बंगाल
इस योजना का लक्ष्य-
इन स्थलों और उनके आसपास स्वच्छता और सफाई के मानकों में सुधार कर यहां पहुंचने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और अनुभव प्रदान करना है।
स्वच्छ आइकॉनिक स्थल योजना का उद्देश्य-
इन स्थानों पर स्वच्छता/साफ-सफाई के उच्च स्तर को हासिल करना है विशेषकर इनके आस-पास और पहुंच वाले इलाकों में।
संचालन विभाग-
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग
सहयोगी विभाग-
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
पर्यटन मंत्रालय,
संस्कृति मंत्रालय और
संबंधित राज्य/केंद्र शासित क्षेत्र की सरकार
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार