Rajasthan Police SI Recruitment 2021 : RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी
Rajasthan Police SI Recruitment 2021:
RPSC ने राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी
जानिए कौन कौन कर सकते हैं आवेदन-
Rajasthan Police SI Recruitment 2021: आवेदन करने से पूर्व इन मुख्य बातों को ध्यान से पढ़ें-
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 - राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में सब इंस्पेक्टर एपी, प्लाटून कमांडर और सब इंस्पेक्टर MBC के पदों पर भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन (सं. 08/परीक्षा/SI-PC/EP-I/2020-21) जारी किया गया है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों (raj police si recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। raj police si recruitment 2021 हेतु अभ्यर्थी 9 फरवरी 2021 से अप्लाई कर सकेंगें। आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी एवं नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ लेवें और उसके बाद ही आवेदन करे क्योकि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं।
इस भर्ती (Rajasthan Police SI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 859 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। जो निम्नानुसार है-
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 में पदों की कुल संख्या: 859 पद
RPSC SI Recruitment 2021 में रिक्त पदों का विवरण –
उप निरीक्षक आईबी – 64 पद
उप निरीक्षक एमबीसी - 11 पद
उप निरीक्षक (एपी) – 746 पद
प्लाटून कमांडर आरएसी - 38 पद
SI पद का वेतनमान -
पे मैट्रिक्स लेवल एल-11, ग्रेड पे - 4200 रुपये
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 संबंधी महत्त्वपूर्ण तिथियां -
Rajasthan Police SI सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने की दिनांक - 3 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की प्रक्रिया शुरू होने की दिनांक - 9 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की अंतिम दिनांक - 10 मार्च 2021
SI Recruitment 2021 शैक्षिक योग्यता -
राजस्थान लोक सेवा योग द्वारा जारी RPSC SI भर्ती 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अभ्यर्थी को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।
1-Must hold a Degree of any of the Universities incorporated by an Act of the Central or State Legislature in India or other Educational Institution established by an Act of Parliament or State Legislature or declared to be deemed as University Under Section 3 of the University Grants Commission Act, 1956 or posses an equivalent qualification recognized by the Government in consultation with the Commission.
2-Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 संबंधी आयु सीमा -
राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निम्नानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी -
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
Rajasthan Police SI Recruitment 2021 के लिए चयन के लिए चरण-
Rajasthan Police SI लिखित प्रतियोगी परीक्षा-
लिखित प्रतियोगी परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) टाइप होगी, जिसका आयोजन ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में किया जा सकता है। इसकी जानकारी आयोग द्वारा बाद में दी जायेगी।
A written Competitive Examination for the post of Sub Inspector in Section I,II and V for the post of Platoon Commander in Section IV and VI shall be conducted by the Commission at such places and time as may be notified by the Commission on the following pattern.
S. No. Subject विषय अवधि Duration पूर्णांक Maximum Marks
1. General Hindi 2 hours 200
2. General Knowledge & General Science 2 hours 200
Rajasthan Police SI शारीरिक दक्षता Physical Fitness-
Rajasthan SI के लिए फिजिकल टेस्ट की योग्यता न्यूनतम मानदंड ये है-
ऊंचाई (Height) सीना (Chest) पुरुष 168 cm 81 - 86 cm महिला 152 cm – एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार
निर्धारित आवेदन शुल्क-
सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के कान्दिदेट्स के लिए 350/- रुपये
राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 250/- रुपये
सभी दिव्यांग, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 50 लाख से कम है, के कैंडिडेट्स के लिए 150/- रुपये
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार