- हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force-एनडीआरएफ) का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
वर्ष 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत एनडीआरएफ की स्थापना की गई थी।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) नामक इस विशेष बल की स्थापना आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से की गई थी।
अतुल करवाल, आईपीएस, एनडीआरएफ के महानिदेशक हैं।
वर्तमान में, एनडीआरएफ के पास 16 बटालियनों की क्षमता है और प्रत्येक बटालियन में 1149 कर्मी हैं। इन बटालियनों में से बीएसएफ (Border Security Force)और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) से तीन-तीन, सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force), आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) और एसएसबी से दो-दो बटालियन हैं ।
प्रत्येक बटालियन में इंजीनियरों, तकनीशियनों, इलेक्ट्रीशियन, डॉग स्क्वॉड और मेडिकल/पैरामेडिक्स सहित प्रत्येक 45 कर्मियों की 18 स्व-निहित विशेषज्ञ खोज और बचाव दल हैं। सभी 16 बटालियनों को प्राकृतिक और साथ ही मानव निर्मित आपदाओं का जवाब देने के लिए सुसज्जित और प्रशिक्षित किया गया है। बटालियनों को रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु (CBRN) आपात स्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षित और सुसज्जित किया जाता है।
अभी तक ये में 16 बटालियन अपने बेस के साथ पूरी तरह से निम्नांकित स्थानों पर काम कर रही हैं-
1. Patgaon PO - Azara,Distt. Kamrup Metro, Guwahati-781017
2.Near RRI Camp. Haringhata, Mohanpur, Nadia, (West Bengal) Pin - 741246
3. PO-Mundali, Cuttack - Odisha Pin - 754013
4. PO - Suraksha Campus , Arrakonam , Distt. Ranipet, Tamilnadu-631152
5. Sudumbare Taluka Mavel, Distt - Pune (Maharashtra) Pin - 412109
6. Jarod Camp,Teh-Wagodia, Vadodara, Pin - 391510
7. Bibiwala Road, Bhatinda ( Punjab ) Pin 151001
8. Kamla Nehru Nagar, Ghaziabad (UP) Pin - 201002
9. Patna, Bihar Pin - 801103
10. Village Kondapavuluru, PO- Surampalli, Gannavaram Mandal Krishna (AP) PIN - 521212
11. Varanasi, UP - 221002
12. Itanagar, Arunachal Pardesh-791112
13. Ladhowal, Ludhiana, Punjab-141008
14. Nurpur, Jassur, Kangra, Himachal Pradesh PIN- 176201
15. PO-Gadarpur, Distt-Udhamsingh Nagar, Uttarakhand PIN- 263152
16. Dwarka New Delhi, PIN-110077
- NDRF की टीमें देश के 28 शहरों में रीजनल रिस्पांस सेंटर के रूप में किसी भी आपदा में त्वरित कार्यवाही के लिए तैनात हैं।
आज एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी निस्वार्थ मानवीय सेवाओं के कारण आपदा प्रतिक्रिया और आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में अपनी एक उत्कृष्ट पहचान बना चुका है और निरंतर नई ऊॅचाईयों को हासिल कर रहा है।
NDRF द्वारा अब तक 8,500 से ज्यादा बचाव अभियानों के दौरान लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है तथा 7.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।
अब तक NDRFअपनी सभी बटालियनों और रीजनल रिस्पांस सेंटर में 10 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर चुका है तथा वर्ष 2024 तक 70 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
देश का पहला राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान जो सीआरपीएफ के परिचालन कमान के अधीन है, 2008 में महाराष्ट्र के लातूर में स्थापित किया गया था।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार