Who will recieve Rajasthan's Amrit Samman 2022-23 राजस्थान में किन्हे मिलेगा वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान
Who will recieve Rajasthan's Amrit Samman 2022-23
जानिए किसे मिलेगा राजस्थान का वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान
प्रदेश के 75 वर्ष से अधिक की उम्र के नौ रचनाधर्मियों को
राजस्थान साहित्य अकादमी वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान देगी। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के मीरां भवन में मंगलवार को संचालिका के
अनुमोदन के अनुरूप हुई अमृत सम्मान समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। अकादमी
सचिव डाॅ. बसंत सिंह सोलंकी ने बताया कि अकादमी अध्यक्ष डाॅ. दुलाराम सहारण की
अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य डाॅ. हेमेंद्र
चंडालिया, मीरां पुरस्कार से समादृत साहित्यकार डाॅ.
जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज ने हिस्सा लिया,
वहीं सरस्वती सभा एवं समिति सदस्य
रामानंद राठी ने ऑनलाइन भागीदारी की। समिति ने प्राप्त आवेदनों पर विचार किया और
संचालिका संस्तुति अनुरूप प्रांत के आठ साहित्य सेवियों का चयन अमृत सम्मान के लिए
किया।
सचिव डाॅ. सोलंकी ने बताया कि निम्नांकित साहित्यकारों को राजस्थान का वर्ष 2022-23 का अमृत सम्मान दिया जाएगा -
डाॅ. सुलोचना रांगेय राघव, जयपुर
पुष्पा शरद देवड़ा, जयपुर
डाॅ. कल्याण प्रसाद वर्मा, जयपुर
ग्यारसीलाल सेन, झालावाड़
लक्ष्मीनारायण रंगा, बीकानेर
सरल विशारद, बीकानेर
शिव कुमार शर्मा मधुप, चूरू तथा
भारती भावसार, बांसवाड़ा
ये अमृत सम्मान 28 जनवरी, शनिवार को अकादमी स्थापना दिवस समारोह में अकादमी सभागार, उदयपुर में आयोज्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि हिंदी भाषा, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, साक्षरता, पत्रकारिता आदि की सेवा करने वाले 75 वर्ष से अधिक उम्र के साहित्यकार जिनको इससे पहले अकादमी का कोई भी सम्मान या पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें 31 हजार रुपये की राशि का यह अमृत सम्मान प्रदान किया जाता है।
Comments
Post a Comment
Your comments are precious. Please give your suggestion for betterment of this blog. Thank you so much for visiting here and express feelings
आपकी टिप्पणियाँ बहुमूल्य हैं, कृपया अपने सुझाव अवश्य दें.. यहां पधारने तथा भाव प्रकट करने का बहुत बहुत आभार