Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कुंभलगढ़ महोत्सव

राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र

तीन दिवसीय कुंभलगढ़ महोत्सव संपन्न

राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पर गणेश पूजा के साथ तीन दिवसीय कुंभलगढ़ महोत्सव का 28 जनवरी 2012 को रंगारंग शुभारंभ हुआ। दुर्ग की तलहटी में बनाए भव्य पांडाल में मध्याह्न साढ़े बारह बजे जिला कलेक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवंत की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ के विधायक गणेश सिंह परमार थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का आगाज किया। इससे पहले दुर्ग परिसर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर आयोजन के निर्विघ्न होने की कामना की गई। महोत्सव के प्रथम दिवस घूमर, गैर, चकरी, कालबेलिया नृत्य सहित साफा बांधो प्रतियोगिता, रस्साकशी एवं स्थानीय बालिकाओं व महिलाओं की मेहंदी, मांडणा तथा रंगोली प्रतियोगिताएं हुईं। रात्रि में मशहूर ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली की आकर्षक प्रस्तुति हुई। पर्यटन विभाग की ओर आयोजित किए जाने वाले इस महोत्सव को पूर्व में कुंभलगढ़ क्लासिकल डांस फैस्टिवल के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसे कुंभलगढ़ फैस्टिवल नाम दिया गया है। पिछले वर्ष यह कार्यक्रम 21 से 23 दिसंबर 2010 तक आयोजित हुआ किंतु इस वर्ष यह 28 से 30 जनवरी 2012 तक आयोजित किया गया। महोत्