राजस्थान के झुंझुंनू जिले पिलानी शहर में स्थित " केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ( सीरी )" , वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर ) , नई दिल्ली का एक घटक संस्थान है जिसका लोकप्रिय नाम सीरी है। शब्द संक्षेप CSIR- CEERI का पूरा नाम CSIR-Central Electronics Engineering Research Institute है । इस संस्थान की आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 21 सितंबर , 1953 को रखी गई थी। वास्तविक अनुसंधान एवं विकास कार्य वर्ष 1958 के अंत में प्रारंभ हुआ। तब से सीएसआईआर - सीरी प्रौद्योगिकी के विकास और इलेक्ट्रॉनिकी में उन्नत अनुसंधान के लिए उत्कृष्टता के केंद्र (Centre for Exellence) के रूप में विकसित हुआ है। बीते वर्षों में संस्थान ने बहुत से उत्पाद और प्रक्रियाएं विकसित की हैं तथा इलेक्ट्रॉनिकी उद्योग की उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाओं की स्थापना की है। यह संस्थान इलेक्ट्रॉनिकी उपकरणों व तंत्रों में अनु
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs