राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय (Rajasthan ILD Skills University- RISU) राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय (Rajasthan ILD Skills University-RISU) को 07.03.2017 को राज्य विधानसभा में पारित राजस्थान सरकार ''राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर अधिनियम 2017 (2017 अधिनियम संख्याक 6)'' के रूप में शामिल किया गया है। युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए तथा सामान्य शिक्षा के साथ कौशल विकास को जोड़ने के लिये राज्य सरकार द्वारा सरकारी क्षेत्र में कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए यह विधेयक लाया गया था। इस संबंध में रिसर्जेंट राजस्थान 2015 में आईएफसीआई (इंडस्ट्रीयल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया), आई एल डी (इंस्टीट्युट ऑफ लीडरशिप डवलपमेंट), आरएसएलडीसी (राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम) तथा उच्च शिक्षा विभाग के मध्य एमओयू किया गया था। यह विश्वविद्यालय भारत का प्रथमं सरकारी कौशल विश्वविद्यालय है। राज्य में राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे को लागू करने के लिए RISU एक प्रभावी संस्थागत हस्तक्षेप है। RISU के पहले कुलपति के रूप में पूर्व IAS और भारत सरकार
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs