Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जन आधार योजना

राजस्थान जन आधार योजना - 2019 | Rajasthan Jan Aadhar Yojna -2019 in Hindi

राजस्थान जन-आधार योजना 2019 Rajasthan Jan Aadhar Yojna 2019   1. प्रस्तावना मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 2019-20 में निम्नानुसार बजट घोषणा की थी- ‘‘विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ''एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान'' की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मैं ‘राजस्थान जन-आधार योजना’ लाये जाने की घोषणा करता हूँ। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए एक स्वतंत्र प्राधिकरण का गठन किया जायेगा। ई-मित्र परियोजना को भी इस प्राधिकरण के अधीन लाया जायेगा।’’ मुख्यमंत्री द्वारा परिवर्तित बजट 2019-20 में की गई बजट घोषणा (अनुच्छेद संख्या-141) की अनुपालना में लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आमजन को सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से पहुँचाने के दृष्टिगत ‘‘राजस्थान जन-आधार योजना- 2019’’ का क्रियान्वयन किया जाना है, जिसके तहत सभी विभागों की योजनाओं के लाभ एवं सेवाओं की प्रदायगी सुनिश्चित की जाएगी। राजस्थान जन आधार कार्ड लांच करने की घोषणा सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। 2. उद्देश्य राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय ए...