Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जन सूचना पोर्टल

Jan Suchana Portal Rajasthan सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे ’जन सूचना पोर्टल’

सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे ’जन सूचना पोर्टल’ राजस्थान सरकार ने सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे बढ़ाने की बात की है। देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने आप की सूचना, आपका हक की परिभाषा को अंगीकार करते हुए सूचना को ’जन सूचना पोर्टल ’ ( Jan Suchana Portal Rajasthan) के माध्यम से आप की सूचना आपके हाथ तक पहुंचा दी है। ’जन सूचना पोर्टल ’ पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं को वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है सरकार का मानना है कि ’जन सूचना पोर्टल ’ से जहां आम आदमी को राहत मिलेगी वही सरकारी कामकाज में गति आएगी, वहीँ लालफीताशाही, भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी तथा सरकारी विभागों से आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारियों की अर्जियों में कमी आएगी और आम आदमी को संबंधित जानकारी घर बैठे सुलभ हो जाएगी। सूचना के अधिकार को लेकर राजस्थान में ही जन आंदोलन की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय की अगुवाई में सन 1994 मैं पाली जिले के कोटकिरान से हुई थी, सन 2005 में श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता वाली