सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे ’जन सूचना पोर्टल’ राजस्थान सरकार ने सूचना के अधिकार से एक कदम और आगे बढ़ाने की बात की है। देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसने आप की सूचना, आपका हक की परिभाषा को अंगीकार करते हुए सूचना को ’जन सूचना पोर्टल ’ ( Jan Suchana Portal Rajasthan) के माध्यम से आप की सूचना आपके हाथ तक पहुंचा दी है। ’जन सूचना पोर्टल ’ पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं को वेब पोर्टल के माध्यम से पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है सरकार का मानना है कि ’जन सूचना पोर्टल ’ से जहां आम आदमी को राहत मिलेगी वही सरकारी कामकाज में गति आएगी, वहीँ लालफीताशाही, भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी तथा सरकारी विभागों से आरटीआई के तहत मांगी जाने वाली जानकारियों की अर्जियों में कमी आएगी और आम आदमी को संबंधित जानकारी घर बैठे सुलभ हो जाएगी। सूचना के अधिकार को लेकर राजस्थान में ही जन आंदोलन की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय की अगुवाई में सन 1994 मैं पाली जिले के कोटकिरान से हुई थी, सन 2005 में श्रीमती सोनिया गांधी जी की अध्यक्षता वाली
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs