राजस्थान समसामयिक घटनाचक्र-
***डॉ सी पी जोशी को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त दायित्व- वे राजस्थान से पहले रेलमंत्री बने***
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री डॉ सीपी जोशी को केन्द्र सरकार में रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल मंत्री मुकुल राय (तृणमूल सांसद) का इस्तीफा शनिवार दिनांक 22 सितंबर को स्वीकार कर लिया और उन्हें यह प्रभार सौंपा गया। यह महत्वपूर्ण मंत्रालय कांग्रेस के पास 17 साल बाद वापस आया है। अब तक के अंतिम कांग्रेसी रेल मंत्री सी.के. जाफर शरीफ थे, जो 1991-1995 तक रेल मंत्री थे। डॉ सीपी जोशी मूलतः नाथद्वारा के निवासी है तथा वर्तमान में भीलवाड़ा से लोकसभा सदस्य हैं। राजस्थान से अब तक कोई भी रेल मंत्री के पद पर नहीं रहा है। डॉ जोशी राजस्थान के पहले ऐसे नेता है जिन्हें रेल मंत्रालय का दायित्व मिला है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि उनके रेलमंत्री बनने से राजस्थान में रेलवे के विकास की गति बढ़ेगी जिससे राज्य के समग्र विकास में भी तेजी आएगी। अगर डॉ जोशी इस पद पर लगातार रहे तो राजस्थान की कई अधूरी रेल परियोजनाएँ जल्दी पूरी हो जाएगी तथा नई रेल योजनाओं को मंजूरी मिलेगी और नई रेल गाड़ियाँ भी चालू होगी। "राजस्थान के विविध रंग" की ओर से