Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जैसलमेर का मरू महोत्सव

आयोजित हुआ जैसलमेर में विश्वविख्यात मरु महोत्सव

जैसलमेर में विश्वविख्यात मरु महोत्सव का आगाज दिनांक 5 फरवरी 2012 को लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में मंगला आरती व भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। सैलानियों की भीड़ और लोक संगीत की धुनों के बीच निकली आकर्षक शोभायात्रा में देश-प्रदेश से आए लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लिया। पहले दिन की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस्टर डेजर्ट में पोकरण के शशि कुमार ने खिताब जीता जबकि मिस मूमल का खिताब जैसलमेर की रूपम खत्री को मिला। जैसलमेर के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने चंग व ढोल की थाप बजाकर इस उत्सव का उद्घाटन किया तथा श्री चौधरी ने गडसीसर सरोवर पर हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शोभा यात्रा पूनम सिंह स्टेडियम पहुंची। यहां मूमल-महेंद्रा, मूंछ प्रतियोगिता, देसी-विदेशी साफा बांधों प्रतियोगिता, मिस मूमल प्रतियोगिता और मि. डेजर्ट प्रतियोगिताएं हुईं। मरु महोत्सव के दूसरे दिन 6 फरवरी को भी स्वर्णनगरी जैसलमेर में प्रतियोगिताओं की धूम रही। दिन के कार्यक्रमों में देदानसर मैदान में रेगिस्तान के जहाज ऊँट प्रतियोगिताएं व पारंपरिक खेल हुए। सबसे रोचक प्र...