हाल ही में प्रदेश के बाड़मेर जिले की गुढ़ामलानी तहसील में लैंथेनम व सीरियम नामक दुर्लभ खनिजों के भंडार का पता चला है। ये दुनिया में पाए जाने वाले 17 दुर्लभ मृदा तत्व के खनिजों में सम्मिलित हैं। इनका सबसे बड़ा उत्पादक चीन है। इनका उपयोग एलसीडी व प्लाज्मा डिस्प्ले पैनल, एक्स-रे फिल्म, फ्लोरोसेंट व हैलोजन लैंप बनाने में होता है। इन खनिजों की मात्रा व गुणवत्ता परखने के लिए राज्य सरकार ने कर्नाटक की रामगढ़ मिनरल लिमिटेड को परमिट देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। राज्य सरकार उक्त कंपनी को गुढ़ामलानी तहसील के 77.5 वर्ग किमी. क्षेत्र में खोज व परीक्षण के लिए पट्टा देगी। इस दायरे में खनिज की मात्रा पता लगाने के पश्चात कंपनी माइनिंग लीज के लिए आवेदन कर सकती है। इनके खनन के लिए केंद्रीय खान मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। खान विभाग के अनुसार अगले तीन से पांच वर्ष में इन खनिजों का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। लैंथेनम व सीरियम ऐसे 17 तत्वों में शामिल हैं जो दुर्लभ मृदा तत्व (रेयर अर्थ एलीमेन्ट) कहलाते हैं। ये ज्यादा घनत्व, उच्च गलनांक, उच्च चालकता व उच्च उष्मीय चालकता वाले होते हैं। देश में दुर...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs