Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पॉप गायिका शकीरा

अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार तथा यूनिसेफ की ब्रांड एम्बेसेडर शकीरा ने की छात्राओं से मुलाकात

प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार तथा यूनिसेफ की ब्रांड एम्बेसेडर शकीरा ने दिनांक 15 नवंबर को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एसआईईआरटी) उदयपुर के चिल्ड्रन मीडिया लैब में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17 ग्रामीण छात्राओं से मुलाकात की, उनके स्कूल और घर के अनुभव सुनें और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। यूनिसेफ की ओर से आयोजित इस मुलाकात कार्यक्रम में शकीरा ने राजस्थान के प्रति प्यार भी जताया। छात्राओं ने शकीरा से डांस सिखाने के लिए कहा तो शरीका ने उलटा पूछा कि क्या तुम मुझे राजस्थानी डांस सिखाओगी? इसके जवाब में छात्राओं ने नाचना शुरू किया तब शकीरा ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। एक छात्रा ने कृष्ण तुम बांसुरी की धुन बजाया ना करो... एवं अन्य गीत पर डांस किया। इस दौरान सभी छात्राएं गीत गा रही थीं तथा तालियां बजाकर शकीरा भी उन्हें उत्साहित कर रही थीं। अंत में शकीरा ने कहा आई लाइक राजस्थानी फोक। छात्राओं ने शकीरा को बताया कि गरीब और असहाय होने के कारण घर से दूर आवासीय विद्यालय में रहना पड़ रहा है। इस पर शकीरा ने कहा कि अगर तुम्हारे लिए बस लगवा दी जाए तो क्या...