प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय पॉप स्टार तथा यूनिसेफ की ब्रांड एम्बेसेडर शकीरा ने दिनांक 15 नवंबर को राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एसआईईआरटी) उदयपुर के चिल्ड्रन मीडिया लैब में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 17 ग्रामीण छात्राओं से मुलाकात की, उनके स्कूल और घर के अनुभव सुनें और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। यूनिसेफ की ओर से आयोजित इस मुलाकात कार्यक्रम में शकीरा ने राजस्थान के प्रति प्यार भी जताया। छात्राओं ने शकीरा से डांस सिखाने के लिए कहा तो शरीका ने उलटा पूछा कि क्या तुम मुझे राजस्थानी डांस सिखाओगी? इसके जवाब में छात्राओं ने नाचना शुरू किया तब शकीरा ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की। एक छात्रा ने कृष्ण तुम बांसुरी की धुन बजाया ना करो... एवं अन्य गीत पर डांस किया। इस दौरान सभी छात्राएं गीत गा रही थीं तथा तालियां बजाकर शकीरा भी उन्हें उत्साहित कर रही थीं। अंत में शकीरा ने कहा आई लाइक राजस्थानी फोक। छात्राओं ने शकीरा को बताया कि गरीब और असहाय होने के कारण घर से दूर आवासीय विद्यालय में रहना पड़ रहा है। इस पर शकीरा ने कहा कि अगर तुम्हारे लिए बस लगवा दी जाए तो क्या
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs