>बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में स्थापित पहली विद्युत उत्पादन कंपनी है जिसकी स्थापना सन् 2009 में की गई थी। > यह राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड - RSMM तथा निजी क्षेत्र के उद्यम राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड - RWPL के बीच निष्पादित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। > इस कंपनी में RSMM का 51 प्रतिशत तथा RWPL का 49 प्रतिशत अंश है जबकि इनका ऋण समता अनुपात 70 : 30 है। > इसके अंतर्गत 135 - 135 मेगावाट की लिग्नाईट तापीय विद्युत उत्पादन परियोजना के अंतर्गत आठ इकाइयाँ स्थापित की गई है। > ये इकाइयाँ बाड़मेर जिले के भादरेश गाँव में स्थापित की गई है। > इनमें कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 135 X 8 = 1080 मेगावाट है। > इनमें बाड़मेर जिले की कपूरड़ी और जालिपा लिग्नाइट माइंस से निकाला गया तथा आयातित कोयला काम में लिया जा रहा है।
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs