Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड

राजस्थान सामान्य ज्ञान -
बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड


>बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में स्थापित पहली विद्युत उत्पादन कंपनी है जिसकी स्थापना सन् 2009 में की गई थी। > यह राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड - RSMM तथा निजी क्षेत्र के उद्यम राज वेस्ट पॉवर लिमिटेड - RWPL के बीच निष्पादित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। > इस कंपनी में RSMM का 51 प्रतिशत तथा RWPL का 49 प्रतिशत अंश है जबकि इनका ऋण समता अनुपात 70 : 30 है। > इसके अंतर्गत 135 - 135 मेगावाट की लिग्नाईट तापीय विद्युत उत्पादन परियोजना के अंतर्गत आठ इकाइयाँ स्थापित की गई है। > ये इकाइयाँ बाड़मेर जिले के भादरेश गाँव में स्थापित की गई है। > इनमें कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 135 X 8 = 1080 मेगावाट है। > इनमें बाड़मेर जिले की कपूरड़ी और जालिपा लिग्नाइट माइंस से निकाला गया तथा आयातित कोयला काम में लिया जा रहा है।