Skip to main content

Posts

Showing posts with the label भूकंप

Some Important Facts About Earthquaks-

भूकंप से संबंधित मुख्य तथ्य- • भूकम्प पृथ्वी के आन्तरिक भागों में विवर्तनिक घटनाओं एवं तापीय दशाओं में परिवर्तन से उत्पन्न होते हैं । • प्रतिवर्ष पृथ्वी पर लगभग 80 हज़ार भूकम्प आते हैं। • प्लेट विवर्तन सिद्धांत के माध्यम से भूकम्पों के उत्पन्न होने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की भली-भांति व्याख्या संभव हो सकी है। • धरातलीय सतह के जिस भाग पर सबसे पहले भूकम्पीय तरंगों को अंकित किया जाता है , उसे इपीसेन्टर कहते हैं। • भूकम्प का अभिलेखन सीस्मोग्राफ द्वारा करते हैं। • भूकम्प की तीव्रता एवं परिमाण का मापन रिक्टर स्केल द्वारा करते हैं। • रिक्टर स्केल की रचना चार्ल्स एफ . रिक्टर ने की थी। • रिक्टर स्केल पर अंकित अंक 0 से 9 के बीच होते हैं। • रिक्टर स्केल का मापक लघुगणकीय ( लोग्रिथिमिक ) होता है। • रिक्टर स्केल की रचना सन् 1935 में हुई थी। • रिक्टर स्केल पर 8 या ...