भूकंप से संबंधित मुख्य तथ्य- • भूकम्प पृथ्वी के आन्तरिक भागों में विवर्तनिक घटनाओं एवं तापीय दशाओं में परिवर्तन से उत्पन्न होते हैं । • प्रतिवर्ष पृथ्वी पर लगभग 80 हज़ार भूकम्प आते हैं। • प्लेट विवर्तन सिद्धांत के माध्यम से भूकम्पों के उत्पन्न होने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की भली-भांति व्याख्या संभव हो सकी है। • धरातलीय सतह के जिस भाग पर सबसे पहले भूकम्पीय तरंगों को अंकित किया जाता है , उसे इपीसेन्टर कहते हैं। • भूकम्प का अभिलेखन सीस्मोग्राफ द्वारा करते हैं। • भूकम्प की तीव्रता एवं परिमाण का मापन रिक्टर स्केल द्वारा करते हैं। • रिक्टर स्केल की रचना चार्ल्स एफ . रिक्टर ने की थी। • रिक्टर स्केल पर अंकित अंक 0 से 9 के बीच होते हैं। • रिक्टर स्केल का मापक लघुगणकीय ( लोग्रिथिमिक ) होता है। • रिक्टर स्केल की रचना सन् 1935 में हुई थी। • रिक्टर स्केल पर 8 या ...
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs