Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मंडोर (जोधपुर)

Historical Jodhpur District of Rajasthan - राजस्थान का ऐतिहासिक जोधपुर जिला

भौगोलिक स्थिति- जोधपुर जिला राजस्थान के पश्चिमी भाग में 26 ० 0'' से 27 ० 37'' उत्तरी अक्षांश एवं 72 ० 55'' से 73 ० 52'' पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। जिला 197 किमी. उत्तर से दक्षिण तथा 208 किमी. पूर्व से पश्चिम की ओर फैला हुआ है। जिले का क्षेत्रफल 22850 वर्ग किमी. है। यहां छः अन्य जिलों की सीमाएं इससे लगती है। इसके उत्तर में बीकानेर व जैसलमेर, दक्षिण में बाड़मेर, जालोर व पाली और पूर्व में नागौर व पाली जिले हैं। पश्चिम में इसकी सीमा जैसलमेर जिले से होती हुई पाकिस्तान की सीमा तक जाती है। जोधपुर जिला समुद्र तल से 250-300 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। स्थलाकृति यह जिला राजस्थान राज्य के शुष्क क्षेत्र में आता है। यह राज्य के शुष्क क्षेत्र के कुल क्षेत्रफल का 11.60 प्रतिशत है। भारत में थार रेगिस्तान के कुछ क्षेत्र इस जिले के भीतर आते हैं। इसके इलाके का सामान्य ढलान पश्चिम की ओर है। गर्मियों में अत्यधिक गर्मी और सर्दियों में अत्यधिक ठंड रेगिस्तान की विशेषता है और जोधपुर भी इसका अपवाद नहीं है। जिले में कोई बारहमासी नदी नहीं है। हालाँकि ल