अलवर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग व नगर विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 25 नवंबर को प्रातः इंदिरा गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय मत्स्य उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। मत्स्य उत्सव के शुभारंभ अवसर पर जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर, जिला प्रमुख साफिया खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम नारायण सिंह, एसडीएम द्वितीय श्रवण कुमान बुनकर, एसीएम नीलिमा तक्षक, एसडीएम प्रतीभा पारीक एवं कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा मौजूद थे। मत्स्य उत्सव के शुभारंभ के बाद जिला कलक्टर, जिला प्रमुख व कांग्रेस नेता नरेंद्र शर्मा बैलून में उड़े। इसके बाद अलवर दर्शन कार्यक्रम में पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों सिलीसेढ़, हाजीपुर ढढ़ीकर फोर्ट, विजय मंदिर सहित अन्य स्थानीय पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर नवीन स्कूल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी दिन कलक्टर कार्यालय में अलवर ट्यूरिम डाट कॉम वेबसाइट जारी की गई। उत्सव के दौरान पुराना सूचना केंद्र से मूसी महारानी की छतरी तक हैरिटेज वॉक एवं शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया। शोभायात्रा में अजमेर से आए कच्छी घोड़ी नृत्य के कलाकारों ने क
राजस्थान की कला, संस्कृति, इतिहास, भूगोल व समसामयिक तथ्यों के विविध रंगों से युक्त प्रामाणिक एवं मूलभूत जानकारियों की वेब पत्रिका "The web magazine of various colours of authentic and basic information of Rajasthan's Art, Culture, History, Geography and Current affairs